गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का किया जोरदार स्वागत

Haryana News
3 Min Read
Gobind Kanda gave a warm welcome to Chief Minister Nayab Saini
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, 09 अगस्त । सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कल वायुसेना केंद्र परिसर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंंत्री वायु मार्ग से  वायुसेना केंद्र परिसर में पहुंचे जहां पर गोबिंद कांडा ने उन्हें बुकें भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके  बाद वे डेरा जगमालवाली में दिवंगत संत वकील साहिब की अंमित अरदास में शामिल हुए और संत की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

वरष्ठि भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कल भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज और अन्य के साथ  वायुसेना केंद्र में हवाई मार्ग से पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बुके भेंटक र स्वागत किया। इसके बाद वे डेरा जगमालवाली गए जहां पर वे मुख्यमंत्री के साथ दिवंगत संत वकील साहिब की अंमित अरदास में शामिल हुए और संत की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर गोबिंद कांडा के साथ इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, गौरव  गोयल, विजय यादव, संजीव शर्मा आदि मौजूद थे। े फोटो सीएम एक और दो

बाबा  बिहारी जी के 129 वें जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा 11 को सिरसा, 08 अगस्त। रानियां रोड़ स्थित बाबा बिहारी जी समाधि स्थल में  बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाबा बिहारी जी का 11 अगस्त को  129 वां  जन्मोत्सव धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोङ्क्षबद कांडा और समाधि के मुख्य सेवादार गुलाब राय गुज्जर ने बताया कि  हर वर्ष क ी भंाति इस बार भी बाबा बिहारी जी का 11 अगस्त को बाबा बिहारी जी का 129 वां  जन्मोत्सव धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।

Breaking News
Rain starts in many districts of Haryana: Heatwave will run in 13 places in Chandigarh-Punjab, storm on high peaks of Himachal; Monsoon will arrive by June 30

दस अगस्त को श्री अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा, 11 अगस्त को पाठ के  समापन पर हवन यज्ञ और बाद में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इस बार कमेटियां बनाकर सेवादारों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। गली अरोड़ा सुनारो वाली में  स्थित बाबा जी के पैतृक आवास को भव्यता प्रदान की गई है इस आश्रम को प्रतिदिन श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खोला जाता है।

Share This Article