गोबिंद कांडा ने गांव डिंग व जोधकां में की जनसभाएं

-गोबिंद कांडा ने गांव डिंग व जोधकां में की जनसभाएं
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा लगातार हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रचार-प्रसार अभियान में जुटे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हर जगह जनसभाएं की जा रही है।

जन-जन से मुलाकात की जा रही है और हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमों व सिरसा से प्रत्याशी गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान की अपील की जा रही है। आने वाली 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान के दिन शिप का बटन दबाकर गोपाल कांडा को विजयी बनाने के लिए जन-जन से समर्थन मांगा जा रहा है।

इसी कड़ी में आज श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने गांव डिंग व जोधकां में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डिंग व जोधकां में विकास कार्यों के लिए पिछले वर्ष के कार्याकाल में करोड़ों रूपये की राशि खर्च की गई है। सड़कों का निर्माण, खालों का निर्माण व जोहड़ की मुरम्मत के कार्य पिछले पांच साल में यह सभी काम करवाए गए हैं।

इसी के ढाणियों में बिजली व पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई हैं। गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की सभी शिवपुरियों में बैठने के लिए बैंच, पार्क, वाटर कूलर, मुख्य द्वार व शिव मूर्ति की स्थापना विधायक भाई गोपाल कांडा ने निजी कोष से करवाई है। गोबिंद कांडा ग्रामीणांे के घरों में भी गए और कुछ लोगों को हलोपा पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भी किया।

लोगों को पिछले पांच सालों में हुए विकास कार्य बताए जा रहे हैं साथ ही हलोपा की नीतियों से भी अवगत करवाया जा रहा है। आने वाले पांच वर्षों के लिए भी रोडमेप जनता के समक्ष रखा जा रहा है। गोबिंद कांडा ने कहा कि हलोपा सुप्रीमों आगामी पांच वर्षों में बेरोजगारी के कारण सिरसा में फैल रहे नशे को रोकने का कार्य करेंगे।

Breaking News
Pune Porsche death: 'Ashwini booked ticket to surprise father on her birthday'

इसके लिए सिरसा में विशेष जोन बनवाकर फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। इसी के  साथ गांव-गांव में खेलों के लिए सामान उपलब्ध करवाया जाएगा, जिम स्थापित किए जाएंगे और पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि युवा इन गतिविधियों में भाग लेकर नशे से दूर रहें।

इस दौरान लोगों से 5 अक्तूबर के दिन मतदान के समय विधायक भाई गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोगों ने गोबिंद कांडा को आश्वस्त किया कि वे विधायक के कार्यों और जनहितैषी सोच से प्रभावित हैं और आने वाले चुनावों में भी विधायक गोपाल कांडा को वोट देकर भारी मतों से जीतवाएंगे।