गोबिंद कांडा ने आदर्श कालोनी में किया सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ
गोबिंद कांडा ने आदर्श कालोनी में किया सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ

गोबिंद कांडा ने आदर्श कालोनी में किया सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, 08 अगस्त। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने आदर्श कालोनी में नारियल फोडक़र सीवरेज लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया, यह कार्य विधायक के निजी कोष से कराया जा रहा है।

इसके साथ ही कालोनी में पेयजल पाइप लाइन डाली जा रही है।  जल्द ही कालोनी की सडक़ों का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। उन्होने कालोनी में स्थित श्री अग्रवाल पीर एवं  ज्वाला जी मंदिर प्रबंध कमेटी को 01 लाख रुपये की राशि भेंट की।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा सबसे पहले वार्ड नंबर तीन आदर्श कालोनी स्थित श्री अग्रवाल पीर एवं  ज्वाला जी मंदिर में पहुंचे जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की और शीश नवाया। इस मौके पर उनके साथ विधायक  के पीए हरिप्रकाश शर्मा,  संजीव शर्मा, विजय यादव,  गुुरभेज सिंह ढिल्लो, सुमित कुमार बबलू आदि मौजूद थे।

जहां पर मोहनलाल एडवोकेट, बाबा विजेंद्र, मास्टर सुभाष कुमार, केवल कृष्ण, कुलबीर ढाका, होश्यिार सिंह, अमर सिंह, नवदीश गर्ग, राकेश जोशी, मदनलाल, पंकज शर्मा, राम सचदेवा, योगेश शर्मा, धीरज गोदारा, बाबूलाल सरपंच, गुरबचन सिंह, मक् खल सिंह, सुरेश चौहान, शिव कुमार बिश्रोई, सुरजीत वर्मा, ताराचंद, ओमप्रकाश, सरिता वर्मा हरमंदर मराड आदि मौजूद थे। गोबिंद कांडा ने श्री अग्रवाल पीर एवं  ज्वाला जी मंदिर प्रबंध कमेटी को 01 लाख रुपये की राशि भेंट की।

इसके बाद उन्होंने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोडक़र सीवरेज लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। यह लाइन विधायक गोपाल कांडा के निजी कोष से डाली जा रही है, पेयजल पाइप लाइन भी डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कालोनी की सडक़ों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।

Breaking News
Showed 'mercy' on drug smugglers for taking huge amount, 5 suspended including CIA staff in-charge

उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में  जहां पर भी कार्य होने है करवाए जाएंगे, विधायक ने 100 दिन में नगर में 125 करोड़ के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखा है, करोडों रुपये की राशि आ चुकी है, काम चले है और कुछ टेंडर खुलने के बाद शुरू होंगे। उन्होंने एक अपील में कहा कि विकास कार्यो की निगरानी रखे अगर कोई ठेकेदार सही काम नहीं कर रहा है घटिया  सामग्री का प्रयोग करता है तो उसकी शिकायत की जाए ताकि उस पर कार्रवाई की जाए।