गोकुल सेतिया ने अभी नहीं खोले पत्ते

Haryana News
3 Min Read
गोकुल सेतिया ने अभी नहीं खोले पत्ते
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती एवं युवा नेता गोकुल सेतिया ने कहा कि लोगों की सेवा करने की इच्छा है।

सिरसा वालों का डंका बजना चाहिए हरियाणा की विधानसभा में। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर वे कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लेंगे।

गोकुल सेतिया रविवार को रानियां रोड स्थित सेतिया रिजोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में बड़ी संख्या में गोकुल समर्थक इकट्ठा हुए।

गोकुल सेतिया ने फिलहाल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां उन्हें टिकट के लिए कह रही हैं, लेकिन देखते हैं राजनीति किस तरफ जाती है। वे जो भी निर्णय लेंगे सोच समझ कर लेंगे और सबको बता कर लेंगे।

गोकुल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें सिरसावासियों का भरपूर साथ मिला। यह चुनाव वे थोड़े अंतर से हार गए लेकिन उन्होंने लोगों के द्वारा दिये गए सहयोग का सम्मान किया।

पांच साल तक लोगों के सुख दुख में शामिल हुए। गोकुल सेतिया ने कहा कि इनेलो ने भी उनका पूरा साथ दिया है, इसके लिए वे धन्यवादी है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य राजनीति के मायने बदलना उनका लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में इनेलो ने उनका समर्थन किया इसके लिए वे अभय सिंह के धन्यवादी है। अभय सिंह शेर नेता हैं, वे उनके अहसानमंद हैं। बैठक में सुनीता सेतिया, राहुल सेतिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज से शुरू करेंगे रोड शो व सफाई अभियान
गोकुल सेतिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर वे सोमवार से रोड शो करेंगे। इसके तहत वे एक दिन शहर के तीन से चार वार्डाें को कवर करेंगे तो एक दिन गांवों का दौरा करेंगे।

Breaking News
Police Constable Bharti 2024: Bumper recruitment for the posts of Police Constable, the application process will start from this day

इसके साथ ही वे रोजाना अपने साथियों के साथ सुबह गंदगी के ढेर उठाने की मुहिम की शुरूआत करेंग। ये अभियान 7 सितंबर तक चलेगा।

पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाए विधायक
बैठक को संबोधित करते गोकुल सेतिया ने कहा कि खुद को सेवादार कहने वाले सिरसा के विधायक की विधानसभा में पांच सालों में महज 76 हाजरियां हैं। वे अपने इलाके की आवाज नहीं उठा रहे। सिरसा में विकास के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। अब चुनाव के समय वे फिर से आ गए हैं।

पूरा परिवार वोट मांग रहा है परंतु लोगों को उनसे उनका पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड मांगना चाहिए कि उन्होंने विधानसभा में कितनी हाजरियां लगवाई, अपने हलके की आवाज उठाई। सिरसा में कौन कौन से विकास के काम करवाए।

गोकुल सेतिया ने कहा कि राजनीति में सेवा करना ही उनका उद्देश्य है। पिछले विधानसभा चुनाव में सिरसावासियों ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। इस बार विधानसभा चुनाव आजाद प्रत्याशी के रूप में लड़ना है अथवा राजनैतिक दल यह आने वाला वक्त बताएगा।

Share This Article