चुनाव प्रचार की दौड़ में गोपाल कांडा अव्वल

चुनाव प्रचार की दौड़ में गोपाल कांडा अव्वल
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, 29 सितम्बर। हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार व विधायक गोपाल कांडा ने विधानसभा हल्के के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और अनेक धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरक्त की। इस दौरान गोपाल कांडा को सिरसा के जन जन का अथाह प्यार व समर्थन देखने को मिला।

कार्यक्रमों में कांडा का फूल-मालाएं पहनाकर व भव्य आतिशबाजी कर गर्मजोशी से स्वागत किया व आगामी चुनावों में गोपाल कांडा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का वायदा किया। कांडा ने अपने दिन की शुरूआत चौ. देवीलाल गौशाला, खाजाखेड़ा में गायों को आरती कर व गुड़ खिलाकर की। इस मौके पर गौशाला प्रेमी संघ व गौशाला कमेटी ने गोपाल कांडा स्वागत किया व चुनावों को लेकर चर्चा की।

इसके पश्चात कांडा ने श्री बंसीवट मंदिर में माथा टेका। तत्पश्चात कांडा ने पंडित सुगन चंद शर्मा द्वारा की जारी कथा में शिरक्त की। जहां पंडित सीताराम शर्मा पुजारी, हीरा लाल शर्मा ने कांडा को विजय श्री का आशीर्वाद दिया।  

गोपाल कांडा ने शहर के वार्ड नं 5,6,7, 9,10,11,19 व जनता भवन रोड तथा गांव कुक्कड़थाना व नेजिया खेड़ा में आयोजित विशाल जनसभाओं में उपस्थित विशाल जन समूह से रू-ब-रू हुए। इस दौरान गोपाल कांडा ने कहा कि पिछले पांच वर्षाें में सिरसा में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा हल्का के प्रत्येक गांव के लिए करोड़ों रूपए की ग्रांट मंजूर करवाकर विकास करवाया।

इस दौरान गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में साफ नीयत से विकास के काम करवाए। कांडा ने बताया कि उनके प्रयासों से सिरसा में सरसाईंनाथ मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली और इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि का टेंडर भी जारी हो चुका है। कांडा ने बताया कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज खुलने से जहां सिरसावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी वहीं यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी होंगे।

Breaking News
Haryana CM distributed plots of 30-30 yards: worth 1 lakh; said in Hooda's stronghold - Congress stopped bonus marks in government recruitment

कांडा ने कहा कि उनका लक्ष्य सिरसा को बेरोजगारी व नशा मुक्त बनाना है और आगामी समय में इसी एजेंडे पर काम किया जाएगा। उन्होंने कि सिरसा में नए-नए उद्योग स्थापित करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। जिससे नशों की दलदल में फंसे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने पहले भी चंडीगढ़ में बैठकर तथा उनके अनुज गोबिंद कांडा ने सिरसा में रहकर सिरसा के विकास कार्य करवाए औैर आगे भी इसी प्रकार सिरसा को विकास कार्यों में अग्रसर रखा जाएगा। कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता के एक-एक वोट से सिरसा को दो गोबिंद-गोपाल के रूप में दो विधायक मिलते हैं, जो दिन-रात सिरसावासियों की सेवा व विकास की सोच के साथ कार्य करते हैं।

कांडा ने कहा कि जो विरोधी उम्मीदवार आज सिरसावासियों की  बात कर रहे हैं, वो कोरोना काल में कहां थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 15 दिन में सिरसा में 150 बैड के अस्पताल का निर्माण करवाया व सिरसा के गरीब व दिहाड़ीदार लोग जो दिन में कमाते हैं तो रात को खाना खा पातें हैं, उन लोगों के घरों से रोजाना भोजन व राशन पहुंचाने का काम कांडा परिवार की ओर से किया गया। उन्होंने तल्ख शब्दों में कहा कि जनहितैषी होने का ढोंग करने वाले वो लोग ऐसी महामारी के समय क्यों दरवाजे बंद करके बैठे थे ?

इस दौरान हल्कावासियों ने कांडा को विश्वास दिलाया कि आगामी 5 अक्तुबर को शिप के निशान वाला बटन दबाकर ऐसे मौकापरस्त लोगों के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर देंगे। कांडा ने देर रात मां चिंतपूर्णी सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल जागरण में शिरक्त कर भगत रिंकू सेठी जी से आशीर्वाद लिया।

Breaking News
Video: Manu Bhaker and Neeraj Chopra's marriage?; Viral video sparks discussion, rain of comments on social media

इस मौके पर प्रधान जोगेंद्र कुमार, धर्मपाल, संजीव कुमार जैन एडवोकेट, सतीश कुमार गोयल, प्रदीप गुप्ता, संजय गोयल, सुभाष शेरपुरा वाले, सतपाल जिंदल, प्रेम कंदोई, सुशील गुप्ता, सुरज कुमार सिंगला, सोनू डुमड़ा, सुरेंद्र फडिया, कृष्ण बंसल, राजीव गर्ग, संजीव जिंदल, रमेश बंसल, अजय गर्ग, भारत, सुखविंद्र सिंह खाजाखेड़ा, युवराज सिंह, कृष्ण गर्ग, सुनील सर्राफ, राजेंद्र शर्मा, संतलाल गुम्बर, सीताराम जमालिया, नरेश जिंदल, गुरमीत सिंह, प्रींस ग्रोवर, कपील सोनी, अमित सोनी पार्षद, रमन सर्राफ , सतिश मित्तल, वेद फुटेला, विजय सेठी, ओम प्रकाश गोयल, मन्नू गोयल, जितेंद्र शर्मा, जतिन शर्मा, अशोक नरूला, अंग्रेज बठला, सुनील सहारण पार्षद, शांति स्वरूप पूर्व पार्षद, हरबंस बिश्नोई, शंकर लाल वर्मा, मनोज सोनी, रण सिंह, कृष्ण लाल बिश्नोई, कृष्ण शेखावत, भजनलाल कम्बोज, रमेश शर्मा, वेद प्रकाश बंसल, रमेश सेठी, सुरेश तंवर, निलम शेखावत, दीपक गनेरीवाला, अजय बागड़ी, पंडित कमल किशोर शर्मा, अरूण कुमार, हर्ष अरोड़ा, बलबीर सिंह, कुलदीप कुमार, सोनू बब्बर, सुभाष चौधरी, तारांवती चौधरी, पप्पू रांझा, शिंगारा सिंह देयोल, सुरेंद्र शर्मा, अमित बंसल, नेतराम, बलविंद्र जोशन, अजय फुटेला, अमन सुथार, कुंदन लाल, मनीष सोनी, रजनिश बंसल, रमेश जोरसिया, जोगेंद्र सोनी, धर्मवीर भगत, कैलाश कुमार, प्रभुदयाल शर्मा, संदीप भारद्वाज, रमेश चौधरी, सुरजभान गुर्जर, प्रदीप गिरी, सतपाल गिरी पूर्व सरपंच, सुभाष चंद पूर्व सरपंच, इंद्रपाल, धर्मपाल धेत्रवाल, सुभाष सुथार, मोहन लाल टांडी, रमेश खन्ना, औमप्रकाश खन्ना, रूली राम, चर्ण सिंह टांडी, लिलूराम नागर, रमेश बरोड़, रंजित बरोड़, प्रेम सिंह खन्ना, भंवर सिंह बिश्नोई, शिशपाल बुढ़ानिया, लादू राम, प्रभू राम बुढ़ानिया, साहब राम पूर्व सरपंच, श्रीहनुमान कालेरा, निखिल हुड्डा, राजेंद्र कलवा, राकेश बुढ़ानियां, राजेंद्र बुढ़ानियां, सोहन लाल, दूनी राम, प्रभु सिंवर, मदन लाल, पन्ना लाल, मुकेश कुमार, राकेश पंवार, सुमन शर्मा पार्षद, गोपी राम सैनी पार्षद प्रतिनिधि, अमृतपाल, भारतेंद्र बंसल, कुलभुषण बंसल, अशोक गुप्ता, नंदलाल गोयल बीजेपी नेता, अशोक गुप्ता, वजीर चंद, पवन रातुसरिया, भुषण गर्ग, सुरेश पंवार, अशोक गुप्ता, रमेश जैन, घनश्याम मित्तल, प्रवीन सर्राफ, राजा बराड़, मनीष गुप्ता, सुरेश बंसल, ललीतमोहन जोशी, सुनील सिंगला, अरूण सिंगला, ललीत गोयल, निर्मल जैन, प्रक्षीत शर्मा, विनित गोयल, राजीव कुमार गुप्ता, कर्मजीत सिंह पार्षद प्रतिनिधि, जीवन बांसल , दीपक बांसल, रमेश बंसल, नवजीवन बंसल, राजेंद्र जिंदल, सन्नी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हेमंत जैन, विकास जैन पार्षद, जगजीत सिंह पूर्व सरपंच रंगड़ी, सुशील डूंगामुंगा वाले, राजीव अरोड़ा, हर्ष मित्तल, महेंद्र गर्ग सहित हजारों की संख्या में वार्डवासी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Breaking News
RBSE Rajasthan 12th Result 2024: Check Latest Updates