किसान नेता डल्लेवाल से संवाद कर किसानों से किए वायदे निभाए सरकार: डॉ. अजय चौटाला

Government should fulfill the promises made to farmers by communicating with farmer leader Dallewal: Dr. Ajay Chautala
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

कहा, जेजेपी किसानों की सभी मांगों का करती है समर्थन
गांव गांव स्वयं जाकर आमजन को जेजेपी से जोडक़र बनाएंगे मजबूत संगठन
किसानों की मांगों का समर्थन करती है सिरसा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पंजाब में किसानों की मांगों के समर्थन में अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को उनके साथ तुरंत संवाद कर उनकी मांगों पर संज्ञान लेना चाहिए और किसानों से किए गए सभी वायदों को पूरा करना चाहिए।

बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे इतने लंबे समय से किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर चल रहे हैं मगर अभी तक किसी भी भाजपा नेता ने उनसे संपर्क नहीं साधा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को फौरन उनसे संपर्क साधकर उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। जेजेपी की राजनीतिक गतिविधियों पर उन्होंने कहा कि जनवरी में पार्टी का राष्ट्रीय, प्रादेशिक व जिला स्तर पर संगठन खड़ा किया जाएगा। साथ ही फरवरी में पार्टी का सदस्यता अभियान भी बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा जो ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड पर चलाया जाएगा।

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस अभियान में जहां एक ओर वे स्वयं भी गांव गांव जाकर आमजन से मिलकर उन्हें पार्टी से जुडऩे को प्रेरित करेंगे वहीं पार्टी के सभी पदाधिकारी भी गांव गांव घर घर पहुंचकर इस व्यापक अभियान में लोगों को पार्टी से जोडक़र अपना भरपूर योगदान देंगे। निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से इस संबंध में एक कमेटी गठित की गई है जो हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों में सभी वार्डों से चुनाव लडऩे के इच्छुकों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करेगी। डॉ. चौटाला ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का भी वे समर्थन करते हैं मगर अभी तक सरकार की ओर से केवल सदन में प्रस्ताव ही लाया गया है। 

Breaking News
डेरा श्रद्धालु अध्यापक राजेन्द्र सिंह इन्सां को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित