हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा सिरसा के स्थापना दिवस पर करेंगे चुनावी शंखनाद

Haryana News
2 Min Read
हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा सिरसा के स्थापना दिवस पर करेंगे चुनावी शंखनाद
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, सिरसा के स्थापना दिवस पर 1 सितंबर को एचएलपी सुप्रीमों एवं विधायक गोपाल कांडा चुनावी शंखनाद करेंगे। डिंग मंडी से दिल्ली पुल, हिसारिया बाजार, रानियां बाजार से श्री बाबा तारा कुटिया पर रोड शो निकाला जाएगा।

विधायक गोपाल कांडा सिरसा के जन-जन से चुनाव दंगल में जीत का आशीर्वाद व समर्थन मांगेंगे।  यह जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने परशुराम चौक के निकट स्थित हलोपा कार्यालय में आयोजित कार्यकतार्ओं की बैठक के दौरान दी। शुक्रवार को हुई बैठक में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों व शहरी क्षेत्र से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और चुनावी शंखनाथ को लेकर अपने-अपने विचार भी रखे।

बैठक को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि समाज, सनातन, गाय व गरीब की सेवा का अभियान जारी रखने के लिए विधायक गोपाल कांडा 1 सितंबर को सिरसा के जन-जन से आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सिरसा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र हों या शहरी क्षेत्र पूरे इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सहयोग से विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रही। आगे भी विकास की बयार यूं ही बहती रहे इसलिए जरूरी है कि हलोपा का प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को मैं भी कांडा समझे और जनता के बीच जाकर विधायक की नीतियों व विकास कार्यों की जानकारी दें।  इस मौके पर शहर के सभी वार्डों व सभी 31 गांवों से कांडा के परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Breaking News
Haryana News: इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर हरियाणा के युवक ने की आत्महत्या
Share This Article