ED ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति की जब्त, जानिए कौन है गैंगस्टर

Haryana News
2 Min Read
ED ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति की जब्त, जानिए कौन है गैंगस्टर
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now
Dainik Haryana, Chandigarh। चंडीगढ़ ईडी की टीम ने रविवार को हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के परिवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने कुख्यात बदमाश की करीब 17.82 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के लॉरेंस बिश्नोई गैंग और खालिस्तानी आतंकी समूहों के साथ कनेक्शन हैं। ईडी की इस कार्रवाई के बाद गैंगस्टरों में हडकंप मचा हुआ है।

ईडी की टीम ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के परिवार के सदस्यों की करोड़ों रुपये की नकदी, बैंक खाते की नकदी के साथ साथ हरियाणा के नारनौल तथा राजस्थान के जयपुर में स्थित करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया है।

ED का दावा पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत चीकू है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी

जानिए कौन है सुरेंद्र उर्फ चीकू, लॉरेंस बिश्नोई से क्या है कनेक्शन

ईडी अधिकारियों के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और खालिस्तानी के आतंकी समूहों के साथ कनेक्शन हैं। ED का दावा है कि गैंगस्टर चीकू अपने सहयोगियों के माध्यम से अवैध खनन, शराब और टोल से मिली रकम का निवेश किया है। ED के अधिकारियों के मुताबिक अब तक चीकू व उसके परिवार के करीब 60 बैंक खातों का पता लगाया है। इनमें अवैध ट्रांजेक्शन किए गए हैं। ईडी  द्वारा की गई यह कार्रवाई चीकू के खिलाफ दर्ज NIAऔर हरियाणा पुलिस की FIR पर आधारित है।
यहां वर्णनीय है कि पंजाब के फाजिल्का के लॉरेंन्स बिश्नोई को राजस्थान पुलिस के साथ एक एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया था। लारेंस साल 2014 के बाद से जेल में बंद है। उसे 2021 में दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया। लारेंस बिश्नोई पर फिल्म अभिनेता सलमान खान पर धमकी देने का आरोप है तथा अनेक मामलों में उसके संलिप्त होने के आरोप है।

Breaking News
Haryana Assembly Election: The dates for the assembly elections in Haryana may be announced soon.
Share This Article