बल्लभगढ़ । फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रिंसीपल ने अनोखा कारनामा किया है। स्कूल की
12वीं कक्षा की करीब 600 छात्राओं की 6 लाख रुपए परीक्षा फीस लेकर प्रिंसिपल 3 दिनों से गायब है। जिससे छात्राओं की परीक्षा पर भी मुसीबत आ गई है। हालांकि स्कूल के अध्यापकों का दावा है कि छात्राओं को किसी भी तरह की परीक्षा देने में दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन छात्राएं इस बात को लेकर परेशान हैं।
जानकारी मुताबिक बल्लभगढ़ के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 12वीं कक्षा की प्रत्येक छात्रा से 1200 रुपए परीक्षा फीस ली गई। जिसके चलते 609 छात्रों से करीब 4 लाख 57 हजार 100 फीस बनती है। लेकिन समय पर यह फीस जमा न करवाए जाने पर जुर्माना लगाकर यह फीस अब 6 लाख से ज्यादा हो गई है।
शिक्षकों ने अधिकारियों को दी सूचना
बल्लभगढ़ स्कूल के प्रिंसिपल छत्रपाल बिना सूचना दिए 3 दिन से गायब हैं। उनके मोबाइल के दोनों नंबर बंद आ रहे हैं। हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद और हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों को दी है।
प्रिंसिपल से फीस रिकवर के आदेश
हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई कर फीस रिकवर करने के लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं। फिलहाल बतौर इंचार्ज स्कूल का काम देख रही अध्यापिका पुष्पा ने कहा कि उनके स्कूल के प्रिंसिपल फीस लेकर गायब हो गए हैं और उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। लेकिन स्कूल की छात्राओं को परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं आएगी यह आश्वासन शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें दिया है।