Haryana Police पुलिस उपनिरीक्षक विकास नैन के निर्णय की चहुंओर हो रही प्रशंसा

Haryana Police Police Sub Inspector Vikas Nain's decision is being praised everywhere.
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

पुत्र के विवाह में केवल एक रुपया व नारियल किया स्वीकार


सिरसा। हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक विकास नैन ने अपने पुत्र की शादी में वधु पक्ष से केवल एक रुपया व नारियल लेने की खासी चर्चा हो रही है। फतेहाबाद में हुई इस शादी में सिरसा पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक विकास नैन ने अपने पुत्र अनूप नैन का विवाह टोहाना हलका के गांव ठरवां में किया है।

हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक विकास नैन के समक्ष वधु पक्ष की ओर से समुठनी में 11 लाख, 11 हजार 101 रुपए व गाड़ी की चाबी सौंपी गई थी जिसे विकास नैन ने अस्वीकार करते हुए केवल एक रुपया व नारियल स्वीकार किया।

इस अवसर पर उन्होंने वधु पक्ष से विनम्रता से कहा कि शिक्षित व संस्कारित बेटी को बहु के रूप में स्वीकारना ही सच्चे अर्थों में उनके जीवन का उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि नैन परिवार के पास भौतिक वस्तुओं की हर प्रकार की उपलब्धता है मगर बैंक में सेवारत उनके पुत्र अनूप नैन के लिए शिक्षित व संस्कारी बहु से बढक़र कुछ भी नहीं है।

उपनिरीक्षक विकास नैन के इस निर्णय की उनके सगे संबंधियों, मित्रों सुरेंद्र सेठी, अजीत नैन, गगन वर्मा, विकास मांझू एडवोकेट, सुभाष, सियाराम खीचड़ व सुनील पूनिया सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है और इस विवाह को पूरे समाज में अनुकरणीय बताया जा रहा है।

Breaking News
Jio Recharge Plan: जियो के इस रिचार्ज प्लान ने मचाया भोकाल