Haryana Politics ऐलनाबाद में कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Haryana News
4 Min Read
कार्यालय का उद्घाटन करते संतोष बैनीवाल
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

ऐलनाबाद में होगा कुमारी सैलजा का भव्य अभिनंदन

विरोध उम्मीदवारों का नहीं भाजपा का हो रहा है: संतोष बैनीवाल
Haryana Politics Dainik Haryana News, Sirsa, सिरसा। ऐलनाबाद में कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री संतोष बैनीवाल ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ ऐलनाबाद नगर परिषद के चेयरमैन रामसिंह सोलंकी भी मौजूद थे।

 

Haryana Politics कार्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संतोष बैनीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हंै। आगामी एक-दो दिनों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य कुमारी सैलजा का ऐलनाबाद में पूरी तैयारियों से स्वागत करेंगे। उनके स्वागत के लिए ऐलनाबाद हलका पूरी तरह तैयार है। सैलजा के चुनाव लडऩे के सवाल पर बैनीवाल ने कहा कि उन्होंने सिरसा में कांफ्रेंस में कहा था कि पार्टी हाईकमान का निर्णय सर्वोपरि है, मैं आपके साथ हूं और आगे भी रहूंगी।

 

Haryana Politics उन्होंने कहा कि ये चुनाव भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए लड़ा जाएगा। इस तानाशाही सरकार ने आमजन को प्रताडि़त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बैनीवाल ने कहा कि जिस प्रकार सभी जगहों पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है, वो बीजेपी का विरोध हो रहा है, जिससे कांग्रेस को फायदा होगा। भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर पर तंज कसते हुए बैनीवाल ने कहा कि जिस व्यक्ति का खुद का कोई वजूद नहीं है, वो आम जनता की आवाज को कैसे बुलंद करेगा। ये दल-बदलू नेता हंै, जिनकी असलियत देश व प्रदेश की जागरूक जनता जान चुकी है।

Breaking News
New update on Old Pension Scheme, read the details quickly

 

Haryana Politics 400 पार का नारे के सवाल के जवाब में बैनीवाल ने कहा कि कहीं ये नारा महंगाई के हिसाब से तो नहीं दे रहे। क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम व्यक्ति के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने से कुछ नहीं होता, जनता की भावना से ही सबकुछ होगा। अपने हक के लिए जनता जवाब मांगेगी, फिर चाहे वो बीजेपी हो या अन्य कोई दल। इस सरकार ने पूर्व में भी अपने घोषणा पत्रों में जुमले छोड़े थे और अब उन्हीं जुमलों के साथ एक बार फिर से लोगों से वोट की अपील कर रही है।

 

Haryana Politics बैनीवाल ने कहा कि इस बार अकेले ऐलनाबाद हलके में ही नहीं, सिरसा जिले में भी निर्णायक परिवर्तन होगा। इस मौके पर चेयरमेन रामसिंह सोलंकी ने कहा कि ऐलनाबाद का एक-एक वोट कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के समय जो भाव पैदा हुआ था, वही भाव दोबारा से बनाया जाएगा और निश्चित रूप से कांग्रेस की ही जीत होगी।

 

इस मौके पर संदीप नेहरा, करनैल सिंह, सतपाल मेहता, लादूराम पूनियां, राजेश चाडीवाल, अजीत खालसा, मलकीत सिंह रंधावा, कुनाल खोड, गुरमेल सिंह पूर्व चेयरमैन, हनुमान दास पटीर, रामप्रताप पूर्व जिला पार्षद, सरपंच मांगेराम, सरपंच दयासिंह थेहड़, सुभाष कासनियां, मलूक सरपंच, महाबीर सरपंच धोलपालिया, लखविंद्र सिंह खुगांडा, रघुवीर सरपंच गुसाईआना, सरपंच मेहनाखेड़ा नक्षत्र, गुरमीत सिंह, राधेश्याम एमसी, रोहताश, सतपाल, प्रदीप कागदाना, हरीसन विलियम, नरेश सिला, सुरजीत राहड़, ब्लॉक समिति सदस्य, रामप्रताप पूर्व सरपंच, नौरंग भांभू सहित अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Breaking News
इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला के रानियां कार्यालय का अभय चौटाला ने किया उद्घाटन
Share This Article