Haryana politics जनता के विकास का सपना भाजपा शासन में पूरा हुआः मनोहर लाल

Haryana News
6 Min Read
Haryana politics: People's dream of development fulfilled under BJP rule: Manohar Lal
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik haryana News Desk, सिरसा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान प्रदेश के विकास का सपना पूरा हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व काम होते हुए देखा है। युवाओं के लिए भाजपा शासन ने वह काम करके दिखाया है जो आज तक कोई भी नहीं कर पाया।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज एफ ब्लाॅक में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डाॅ. अशोक तंवर के चुनाव अभियान को लेकर मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुशासन, संकल्प और विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर भाजपा काम कर रही है। प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि विपक्ष के पास उम्मीदवार ही नहीं हैं और भाजपा के दस के दस उम्मीदवार चुनाव में विजयी होकर जाएंगे।

 

मनोहर लाल बोले,हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, बिना पर्ची बिना खर्ची के काम हुए हैं

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में जिस गति से विकास कार्य हुए हैं और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, बिना पर्ची बिना खर्ची के काम हुए हैं, उससे प्रदेश की जनता आश्चर्यचकित है। एक-एक गांव से कई युवाओं को रोजगार मिला है। हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर हर आदमी की परेशानी को दूर किया है। उन्होंने कहा कि हमने सुशासन की दिशा में जो प्रयास शुरू किया, उसे आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि एक बार फिर से भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में बने। भाजपा सरकार के दौरान हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर इंसान को छत देने और अंत्योदय के लिए काम हुआ है।

Breaking News
Rajasthan PTET Counselling 2024: Rajasthan college seat allotment list released, know fees and other information

 

डाॅ. अशोक तंवर ने हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया

भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अशोक तंवर ने हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। डाॅ. तंवर ने एफ ब्लाॅक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने हमेशा आपका मजदूर बनकर सेवा की है। पिछले 15 साल से सिरसा की जनता के बीच में रहकर काम किया है। अब मजदूरी देने का समय सिरसा की जनता के पास है। आप सबका भाई और बेटा बनकर जो जिम्मेदारी मैने निभाई है। मुझे आशीर्वाद स्वरूप अपने वोट की ताकत से मजबूत करें। आने वाला समय बहुत बदलाव वाला है। आज युवा शक्ति को संभालने की आवश्यकता है। आपका नेतृत्व मजबूत होगा तभी आपके बच्चों का भविष्य सुधरेगा।

 

सिरसा की निवर्तमान सांसद सुनीता दुग्गल ने भी अशोक तंवर की तारीफ करते हुए कहा कि युवा दिलों पर राज करने वाले अशोक तंवर को भाजपा ने प्राथमिकता देते हुए टिकट देकर आप लोगों के बीच भेजा है। मैं अपने भाई अशोक तंवर के साथ हूं। आप सब लोगों का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद अशोक तंवर की सफलता की इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने मेरे जैसी कार्यकर्ता को सम्मान देकर सांसद बनाया। आगे अशोक तंवर की बारी है। आप सब लोग अपने आप को अशोक तंवर समझकर मतदान करें।

 

अभूतपूर्व उत्साह और वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारोें के उद्घोष के साथ मोटरसाइकिल रैली युवाओं के संकल्प के साथ निकली और नेहरू पार्क में संपन्न हुई। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मंत्री कमल गुप्ता, फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, चेयरमैन आदित्य देवीलाल, चेयरमैन देवकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित सोनी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking News
Facebook friend murdered Rajasthan actress: called her on pretext of photoshoot

मोटरसाइकिल चलाते हुए निकले अशोक तंवर
आज की मोटरसाइकिल रैली में अपने साथी युवाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर स्वयं मोटरसाइकिल पर हैलमेट लगाकर रैली का नेतृत्व करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की तो लोग भी साथ हो गए। अशोक तंवर ने मोटरसाइकिल यात्रा के दौरान विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात भी की और कहा कि आज आपके सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है। उसके बाद आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्वागत से गद्गद हुए मनोहर लाल
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा पहुंचे तो उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ। लग ही नहीं रहा था कि वे अब मुख्यमंत्री नहीं हैं। सिरसा की जनता ने पुष्प वर्षा करके जहां उनका स्वागत किया वहीं वायुसेना केंद्र पर उन्हें रिसीव करने गए भाजपा नेताओं ने भी पूरी शिद्दत के साथ उनका सम्मान किया। उन्हें यह अहसास ही नहीं होने दिया कि वे सीएम नहीं हैं बल्कि भाजपा ने यह अहसास करवाया कि वह अपने नेताओं का कितना सम्मान करती है। पूर्व सीएम ने अशोक तंवर को अपना छोटा भाई कहते हुए लोगों से अपील की कि आप अशोक तंवर को जिताकर भेजो, बाकी हमारी जिम्मेदारी है। हरियाणा की 10 की 10 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डालेंगे।

Share This Article