ऐलनाबाद से चुनाव लड़ना चाहता हूं, ऐलनाबाद से ही लडूंगा : गोबिंद कांडा
ऐलनाबाद से चुनाव लड़ना चाहता हूं, ऐलनाबाद से ही लडूंगा : गोबिंद कांडा

ऐलनाबाद से चुनाव लड़ना चाहता हूं, ऐलनाबाद से ही लडूंगा : गोबिंद कांडा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा (आनंद भार्गव)। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि वे सेवक हैं और उनका परिवार राजनीति नहीं बल्कि सेवा करने के उद्देश्य से ही राजनीति में आया है। वे भाजपा परिवार से हैं जबकि भाई गोपाल कांडा हलोपा से हैं और पिछले पांच सालों से हरियाणा सरकार का पूरा साथ दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी का भी उन्हें खूब आशीर्वाद मिल रहा है। सिरसा के विकास के लिए करोड़ों रुपये की राशि आई है। आने वाले 100 दिनों में सिरसा शहर के 31 वार्डाें के लिए 125 करोड़ रुपयों के विकास कार्य होंगे। भाजपा नेता गोबिंद कांडा बुधवार को एमडीएलआर कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि वे सेवक हैं और भाजपा उन्हें जहां से भी चुनावी मैदान में उतारेगी वे तैयार है चाहे पार्टी उन्हें रानियां, ऐलनाबाद, फतेहाबाद कहीं से भी उतारे। वैसे वे चाहते हैं कि ऐलनाबाद से ही चुनाव लड़ें।

गोपाल कांडा ने मांगी सिरसा जिले की नौ विधानसभा सीटें
गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और उन्होंने सिरसा लोकसभा की नौ सीटें भाजपा से मांगी है। प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव को लेकर कांडा परिवार अभी से रणनीति बनाने में जुट गया है। गोपाल और गोबिंद कांडा के साथ साथ उनकी पूरा परिवार पत्नियां, बेटे, बेटियां भी अलग अलग हलकों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। चुनाव को लेकर गोबिंद कांडा पूरी तरह आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं।

विकास कार्याें के लिए सिरसा में करोड़ों की राशि मिली
गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा में विकास कार्याें के लिए सरकार ने करोड़ों रुपयों की राशि जारी की है। 10 करोड़ की राशि खेत खलिहान के लिए जबकि 8 करोड़ की राशि कम्यूनिटी सेंटर के लिए आई है। सिरसा के 31 गांवों के लिए 10 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि आई है जिससे गांवों की फिरनी, गलियां, स्टेडियम व चारदीवारी बननी है।

Breaking News
Manu Bhaker Sarabjot Singh Bronze Medal: Manu Bhaker created history, first Indian to win two medals in the same Olympics, made a blast with Sarabjot Singh

विकास कार्यों के लिए यह राशि सरकार से आ चुकी है तथा कुछ राशि सरपंचों के खातों में भी आई है। करीब 25 करोड़ रुपये की राशि अभी और आनी है। सिरसा के गांवों में इतना विकास हो रहा है, जितना पिछले 50 सालों में नहीं हुआ।

सिरसा शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट का दूसरा फेस के तहत जल्द ही काम शुरू होगा, जिससे शहर के मुख्य बाजारों में बरसाती पानी की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिलेगी। सिरसा नगर परिषद में भी विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं।