जेजेपी-एएसपी ने जारी की 19 प्रत्याशियों की लिस्ट

जेजेपी-एएसपी ने जारी की 19 प्रत्याशियों की लिस्ट
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पाार्टी व चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी ने बुधवार को 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इनमें जजपा के 15 जबकि एएसपी के पांच प्रत्याशी है। लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत दो विधायकों को टिकट दी गई है। इसके साथ ही दुष्यंत के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला को डबवाली सीट से प्रत्याशी के तौर पर उतारा गया है।

लिस्अ में आयुषी अभिमन्यु राव का है। जो भाजपा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के भाई की बेटी हैं। जजपा ने उन्हें अटेली से उम्मीदवार बनाया है। उनके पति अभिमन्यु राव कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के भतीजे हैं। अभिमन्यु राव फिलहाल जेजेपी में उपाध्यक्ष पद पर हैं।

बावल सीट से जेजेपी ने पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल को टिकट दिया हैं। हिसार की नलवा विधानसभा से जजपा ने वीरेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है।

मुलाना सीट से डा. रविंद्र धीमान,  रादौर से राजकुमार बुक्का, गुहला से कृष्ण बाजीगर, जुलाना से अमरजीत ढांडा, जींद से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, उचाना से दुष्यंत चौटाला,  दादरी से राजदीप फौगाट, तोशाम से राजेश भारद्वाज, बेरी से सुनील दुजाना, बाबल से रामेश्वर दयाल तथा होड़ल से सतवीर तंवर को मैदान में उतारा है।

वहीं जेजेपी की सहयोगी आजाद समाज पार्टी ने सढौरा सीट से सोहेल, जगाधरी से डा. अशोक कश्यप, सोहना से विनेश गुर्जर व पलवल से हरित बैंसला को प्रत्याशी बनाया है।    

Breaking News
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव - EVM गड़बड़ी की शिकायत SC जाएंगे विपक्ष दल