सिरसा। रविवार अल सुबह शाह सतनाम जी मार्ग पर निस्वार्थ सेवा भाव का अनोखा नजारा देखने को मिला। कोई झाड़ू लगा रहा था तो कोई कूड़ा-कर्कट को इक_ा कर रहा था।
इतना ही इक_े हुए कूड़े-कर्कट को सेवादार ट्रेक्टर-ट्रालियों में भरकर डंपिंग प्वाइंट पर पहुंचा रहे थे। अवसर था ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत की ओर से शाह सतनाम जी मार्ग पर चलाए गए सफाई अभियान का।
अभियान के तहत साध-संगत ने जगदंबे मिल से लेकर सच नर्सरी तक सड़क के दोनों साइड को मात्र कुछ ही घंटों में चकाचक कर दिया। इसके अलावा सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर से भी मिट्टी व घास-फूस को हटाया। सफाई के लिए ब्लॉक कमेटी द्वारा अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग जोन की साध-संगत की ड्यूटी लगाई गई थी।
सुबह करीब 6 बजे शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा के समीप धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर सफाई अभियान की शुरूआत की गई।
सफाई अभियान की शुरुआत होने के पश्चात ब्लॉक के सैकड़ों सेवादार महिला-पुरुष व बच्चे सफाई कार्य में जुट गए। सेवादारों ने सड़क के डिवाइडर के साथ-साथ सड़क किनारे लगे गंदगी के ढेरों को भी हटाया। शाह सतनाम जी मार्ग से गुजरने वाला हर कोई सेवादारों की सेवा भावना देखकर दंग था और उनकी प्रशंसा कर रहा था।
साध-संगत सफाई करने के औजार कस्सी, तसले, आरी इत्यादि अपने साथ लेकर आई। इस सेवा कार्य में ब्लॉक की सभी समितियों के जिम्मेवारों व साध-संगत ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
85 मैंबर सोनिया इन्सां ने बताया कि 15 अगस्त को पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवित्र एमएसजी भंडारा है। जिसे मनाने के लिए भारी तादाद में साध-संगत सिरसा आती है।
इसलिए कल्याण नगर ब्लॉक की साध-संगत की ओर से शाह सतनाम जी मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया है, ताकि इस मार्ग से आने वाली साध-संगत को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए।