जानिए इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं डेरा सच्चा सौदा, पहुंच रहे हैं हजारों लोगों की भीड़

Haryana News
3 Min Read
Know that Dera Sacha Sauda is in the news again these days, thousands of people are reaching there
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। सिरसा का डेरा सच्चा सौदा इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। कारण है यहां लगने वाला मेगा आई जांच व आप्रेशन कैंप। इस कैंप का लाभ लेने के लिए दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं वहीं कैंप में सेवाएं देने के लिए भी दूसरे राज्यों से स्पेशलिस्ट आई डॉक्टर्स की टीमें आई है।

डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम महाराज की स्मृति में हर वर्ष आई चेकअप एंड आप्रेशन कैंप लगाया जाता है। इसी कड़ी में इस बार 33वां याद-ए- मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप लगाया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस कैंप में अब तक 9500 के करीब लोगों की आंखों की जांच हो चुकी है तो 150 के करीब लोगों के आंखों के आप्रेशन हो चुके हैं।

डेरा के स्पेशलिटी अस्पताल में हो रहे हैं आप्रेशन
डेरा सच्चा सौदा में लगे फ्री आई कैंप में चयनित मरीजों के आप्रेशन शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक आप्रेशन थियेटरों में हो रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में आप्रेशन हो रहे हैं वहीं आप्रेशन के पश्चात मरीजों की सेवाश्रुषा का जिम्मा डेरा सच्चा सौदा के सेवादार संभाल रहे हैं।

सुबह नाश्ता, दोपहर व रात्रि को भोजन से लेकर दवाई देने, दूध इत्यादि देने तथा मरीज की हर तरह की देखभाल का जिम्मा 500 से अधिक सेवादार संभाल रहे हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए गर्म बिस्तर, पीने के लिए गर्म पानी, व्हील चेयर्स इत्यादि की सुव्यवस्था की गई है।

Breaking News
हरियाणा के लिए नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय की मांग बिल्कुल समयोचित है :  न्यायमूर्ति नवाब सिंह

आप्रेशन के बाद मरीजों को बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन तक लेकर जाने का जिम्मा भी सेवादारों का ही है। शिविर में चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेने आए मरीजों का कहना है कि ऐसी सेवा उनके घरों में उनके बेटे बहू भी नहीं कर पाएंगे।

डेरा के नाम अनेक विश्व रिकार्ड
डेरा सच्चा सौदा के नाम कई वर्ल्ड रिकार्ड है। इनमें रक्तदान, पौधारोपण, सफाई अभियान इत्यादि कार्य शामिल है। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है। यहां बड़े आयोजन होते हैं जिसमें बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी आते हैं।

Share This Article