कांग्रेस नेताओं ने झौंकी ताकत, गांवों को किया दौरा, ली बैठक
सिरसा, 04 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांगे्रस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी और सिरसा लोकसभा सीट से कांगे्रस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा नौ मई को रानियां विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर कार्यक्रमों में शामिल होंगी और मतदाताओं से वोट की अपील करेंगी।
Kumari Selja शनिवार को बरवाला के पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से सैलजा के कार्यक्रमों में बढ़बढक़र भाग लेने की अपील की।
शनिवार को बरवाला के पूर्व विधान रणधीर सिंह धीरा के नेतृत्व में हरियाणा के पूर्व शिक्षा-सिंचाई मंत्री चौ.स्व. जगदीश नेहरा के पुत्र एवं वरिष्ठ
Kumari Selja कांगे्रस नेता एडवोकेट संदीप नेहरा, आर सी लिंबा, दलीप सिंह छपोला, गांव ओटू के पूर्व सरपंच दुर्गा सिंह, सरदार बूटा सिंह थिंद, मलकीत सिंह रंधावा आदि के साथ रानियां क्षेत्र के गांव धोतड़, सुल्तानपुरिया, अभोली, ओटू, ङ्क्षगदडावाली, मौजदीन, चकराइयां, नानकपुर, टीटू खेडा, मंगाला और भंभूर का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नौ मई को कुमारी सैलजा रानियां क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर मतदाताओं से वोट की अपील करेंगी।
Kumari Selja
रणधीर सिंह ने गांव धोतड़ में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के अन्नदाता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, किसान आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है, बेरोजगार युवा भटक रहा है, सरकार अपने दायित्व से भाग रही है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की गांरटियां इस देश के हालात को बदलेगी। किसान न्याय की जंग लड़ रहा है उसे उसका हक देने के बजाए उस पर हत्याचार किया जा रहा है, कांगे्रस ने किसानों से वायदा किया है कि सरकार बनने पर एमएसपी कानून लागू किया जाएगा। एडवोकेट संदीप नेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान, गरीब, मजदूर, युवा, व्यापारी और कर्मचारी सभी दुखी है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा कांगे्रस की सच्ची सिपाही है। लोगों की आवाज उठाने के लिए सदैव आपके बीच रही, आपके संपर्क में रही है। उन्होंने कहा कि आज केवल और केवल विचारधारा की लड़ाई है। इस लड़ाई में कांगे्रस का हाथ मजबूत करना है और कुमारी सैलजा को जिताकर संसद में भेजना है।