हरियाणा के सिरसा में पकड़े गए लाखों रुपए, चुनाव से पहले पुलिस कर रही है कड़ी मुस्तेदी , रोजाना पकड़ी जा रही है लाखों की नकदी।

हरियाणा के सिरसा में पकड़े गए लाखों रुपए, चुनाव से पहले पुलिस कर रही है कड़ी मुस्तेदी , रोजाना पकड़ी जा रही है लाखों की नकदी।
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्य नजर सिरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जिला पुलिस ने शहर सिरसा के रंगड़ी रोड तथा ऐलनाबाद के डबवाली रोड क्षेत्र से कुल 16 लाख 66 हजार 115 रुपए की राशि बरामद कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल,सिरसा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रग॔ड़ी रोड सिरसा क्षेत्र से ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ संजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के कब्जे से 11 लाख 16 हजार 115 रुपए की राशि बरामद ?की है।

मोटरसाइकिल युवकों की पहचान वीरेंद्र पुत्र राजवीर निवासी गांव फरमाई कला तथा तुषार पुत्र चंद्र मोहन निवासी हाउस नंबर 416 नजदीक सुभाष चौक सिरसा के रूप में हुई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि एक अन्य घटना में ऐलनाबाद थाना की पुलिस टीम ने ऐलनाबाद से डबवाली रोड पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप यादव की मौजूदगी में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति बलजिंदर पुत्र सतनाम निवासी अमृतसर कला के कब्जे से 4 लाख रुपए की राशि तथा स्कॉर्पियो गाड़ी सवार राजेश कुमार पुत्र गुरसेवक निवासी मलोट ,पंजाब के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके ,इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नगदी जब्त कर मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है ।

Breaking News
लाल किताब के उपाय (Lal kitab ke upay): आर्थिक समस्या से परेशान? अपनाएं ये टोटके और बनें धनवान!

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जहां सिरसा पुलिस द्वारा जिला के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनो को चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आम जन से भी अपील की है कि अगर उनके आसपास किसी प्रकार का अवैध धंधा हो रहा है तो इस संबंध में पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।