ashok tanwar
ashok tanwar

lok sabha election 2024 कांडा बंधुओं ने अशोक तंवर के नामाकंन को बनाया ऐतिहासिक और भव्य

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

lok sabha election 2024 सिरसा, 04 मई। जब भी सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा और उनके  अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के सांनिध्य में सिरसा में कभी कही धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक कार्यक्रम हुआ है जो उसने सदैव उंचाइयां हासिल की है और एक नया रिकार्ड स्थापित किया।

आज तक किसी भी उम्मीदवार ने इतनी भव्यता और शानो-शौकत से नहीं भरा नामाकंन

lok sabha election 2024 गत 22 जनवरी को श्रीराम विग्रह उत्सव पर सिरसा में निकाली गई भव्य श्रीराम शोभायात्रा पिछले सारे रिकार्ड तोड़ चुकी थी ऐसे यात्रा सिरसा के इतिहास में पहले कभी नहीं निकाली गई थी, पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा ने भी एक नया रिकार्ड स्थापित किया। सिरसा से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के नामाकंन पत्र दाखिल करने, उससे पूर्व जनसभा और बाद में विशाल जुलूस ने भी एक रिकार्ड स्थापित किया, इससे पूर्व आज तक सिरसा में लोकसभा सीट पर किसी उम्मीदवार के नामांकन को लेकर ऐसा भव्य आयोजन नहीं हुआ। पूरा नगर भाजपा मय दिखाई  दिया तो लोगों की जुबां पर कांडा बंधुओं का भी नाम था।

ashok tanwar
sirsa election

lok sabha election 2024 विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव में नामाकंन के दौरान भीड़ जुटाने का प्रचलन शुरू से ही रहा है क्योंकि यह एक प्रकार से शक्ति प्रदर्शन ही रहा है, चर्चा होती है कि फलां उम्मीदवार के काफिले में इतने वाहन थे इतने लोग थे और लोगो की सुविधाओं का ध्यान किस प्रकार से रखा गया। इसी को ही जीत का एक कारण भी माना जाता था। कांडा बंधुओं ने विधानसभा चुनाव में कई बार नामाकंन पत्र दाखिल किए। पर सिरसा से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के नामाकंन को उन्होंने यादगार बनाने की पहले ही सोच ली थी। एक ओर दोनों भाइयों पर भाजपा को भरोसा था वहीं पूर्व सीएम मनोहरलाल और सीएम नायब सैनी ने पूरा भरोसा जताया हुआ है।

Breaking News
कांग्रेस में प्रवेश कर गई है औरंगजेब की आत्मा: योगी आदित्यनाथ

 

lok sabha election 2024 हलोपा के समर्थन के बाद तंवर में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। क ांडा बंधुओं ने तंवर के चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाया हुआ है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव जाकर तंवर के पक्ष में मतदान करने की अपील की।  कांडा बंधुओं ने भी तन, मन धन से पूरा साथ दिया हुआ है।
नामाकंन पत्र दाखिल करने से पूर्व नेहरू पार्क में रैली रखी गई। रैली को मुख्यमंत्री नायब सैनी, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, डा. कमल गुप्ता, विधायक गोपाल कांडा आदि ने संबोधित किया। इसके बाद नेहरू पार्क से काफिला अनाजमंडी, जनता भवन रोड,  जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, रोडी बाजार,शहीद भगत सिंह चौक परसुराम चौक से होता हुआ अंबेडकर चौक पर पहुंचा। इस जुलूस, रूट मैन और  व्यवस्था की सारी कमान स्वयं गोबिंद कांडा ने संभाली हुई थी। उन्होंने इस प्रकार की व्यवस्था की थी कि जुलुस में शामिल होने वाले किसी भी कार्यकर्ता को कोई परेशान न हो और न ही आम व्यक्ति को। कार्यकर्ताओं को उनकी डयूटी सौंपी गई थी। जुलूस में एक विशाल रथ को भव्य रूप से सजाय गया था जिस पर सीएम, उम्मीदवार सहित अनेक नेता  सवार थे।

 

lok sabha election 2024 इस जुलूस को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पांच ग्र्रुप में बांटा गया था, पहले गु्रप में छह ढोल वाले, एक बैंड पार्टी पंाच घोड़े, एक राजस्थानी डीजे और शंखनाद करते हुए ब्राहमणों का दल और बडं़ी संख्या में लोग शामिल थे, दूसरे ग्रुप में पांच घोड़े,  एक राजस्थानी डीजे,  चार ढोल वाले और  बडं़ी संख्या में  लोग शामिल थे, तीसरे गु्रप में पांच घोड़े एक राजस्थानी डीजे, जोगी और  बडं़ी संख्या मे लोग शामिल थे,  चौथे ग्रुप में चार ढोल वाले, एक राजस्थानी डीजे और  बडं़ी संख्या में लोग, पांचवें गु्रप में  पांच घोड़े एक राजस्थानी बैंड, हरियाणवी परिधान पहने महिलाओं का एक दल, छह ढोल वाले, किन्नरों का दल, नगाडा, अनेक वाहन और टे्रक्टर ट्रालियां शामिल थे। अग्रसेन चौक पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

Breaking News
Bhushi Dam Accident Video: Rescue operation underway after drowning of woman and four children in Bhushi Dam

जगह-जगह की गई पुष्पवर्षा और बांटे गए लड्डू
इस नामाकंन यात्रा में  लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया था। कांडा बंधु कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहते थे। युवक साहित्य सदन के बाहर,  सतीश शर्मा की दुकान पर,  सुभाष चौक पर रोडी बाजार में,  भगत सिंह चौक, हिसारिया बाजार में हलोपा कैंप कार्यालय में लड्डू बांटे जा रहे थे तो  जगदेव सिंह चौक,  सुभाष चौक,  भगत सिंह चौक, परसुराम चौक, हलोपा कैंप कार्यालय और अग्रसेन चौक में पानी की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही  जगदेव सिंह चौक,  सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, हलोपा कैंप कार्यालय के बाहर मशीनों से लोगों पर पुष्प वर्षा की जा रही थी। अग्रसेन चौक पर सभी के लिए भोजन का प्रबंध किया गया, सभी को भोजन की थाली प्रदान की गई।  हर स्थान पर सेवादारों की डयूटी लगाई गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था को लेेकर निकाला फलैग मार्च, एसपी ने लिया जायजा
इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखाई दिया, रैली स्थल से लेकर हर मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबद थी, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। नामाकंन यात्रा मार्ग में रेहड़ी वालों को दूर रखा गया और दुकानदारों से सामान दुकानों के बाहर न रखने की अपील की गई थी। इस रूट पर सबसे पहले फलैग मार्च निकाला गया, एसपी विक्रांत भूषण ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जहां पर कोई कोर कसर दिखाई दी तो उसके लिए डयूटी पर तैनात अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। नामाकंन यात्रा के दौरान सहयोग बनाए रखने पर कांडा बंधुओं ने दुकानदारों का आभार व्यक्त किया।
फोटो कांडा बंधु एंड तंवर नोमिनेशन एक से पंाच

Breaking News
कांग्रेस में जाने की अटकलों पर बोले रणजीत, भाजपा में ही रहूंगा