आदमखोर तेंदुए को किया रेस्क्यू, तीन इंजेक्शन लगने के बाद हुआ बेहोश

Haryana News
2 Min Read
Man-eating leopard rescued, became unconscious after getting three injections
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

यमुना से सटे भैंसवाल गांव के पास रविवार दोपहर को दिखाई दिये आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। करीब 45 मिनट के रेस्क्यू आप्रेशन में टीम ने गांव के ड्रेन नंबर दो में घुसे तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की।

अब उसे रोहतक ले गए हैं। टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से 3 इंजेक्शन तेंदुए को लगाए। जिससे तेंदुआ बेहोश हो गया। तेंदुए के बेहोश होने पर 2 कर्मचारी सीवरेज के अंदर गए और उसे घसीट कर बाहर लाए।

इस तेंदुए की तलाश में वन विभाग, पुलिस की टीमें पिछले तीन दिनों से लगी हुई थी। ड्रोन की मदद से भी जंगल में तलाश की जा रही थी। ग्रामीणों के अुनसार तेंदुआ आदमखोर है और उसने चार साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया था।

रविवार सुबह तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर क्षेत्र को खाली करवाया गया। पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। ग्रामीणों की भीड़ को दूसरी ओर भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने वन्य जीव विभाग को बताया कि तेंदुआ ड्रेन नंबर 2 की सीवरेज के भीतर घुसा है।

जिसके चलते टीम ने ड्रेन को दोनों ओर से बंद कर दिया। टीम ने एक और प्लास्टिक के ड्रम लगाकर बंद किया है।  वन विभाग की 6 टीमें यमुना नदी से सटे गांव नवादा-पत्थरगढ़ और हरियाणा सीमा से लगते यूपी यमुना खादर क्षेत्र के जंगलों में ड्रोन उड़ाकर और कॉम्बिंग कर तेंदुए की तलाश करने में जुटी।

Breaking News
Mayawati made nephew Akash her successor again: He also became national coordinator; 47 days ago, she removed him from the post and said that he is not mature

करीब पांच दिन पहले यानी 9 जून को हरियाणा के गांव नवादा के सामने यूपी के एरिया में यमुना किनारे खेतों में एक बच्ची को तेंदुए ने मार डाला था। जिससे दोनों राज्यों के गांवों के लोग डरे हुए थे।  

Share This Article
Leave a comment