Middleman was taking bribe in Hisar, sub inspector had demanded 1.70 lakh bribe
Middleman was taking bribe in Hisar, sub inspector had demanded 1.70 lakh bribe

हिसार में रिश्वत ले रहा था बिचौलिया, सब इंस्पेक्टर ने मांगी थी 1.70 लाख रिश्वत

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

हिसार।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पुलिस के हिसार के एचटीएम थाने में तैनात एसआई के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में एक बिचौलिए को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वह पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत ले रहा था। आरोप है कि एचटीएम थाने के सब इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी के केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद उस व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को शिकायत दी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह खुद तो रिश्वत लेने नहीं आया और बिचौलिए जिले सिंह को भेज दिया।

ACB के प्रवक्ता ने बताया कि HTM थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी के केस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने उसे बचने के एवज में उससे 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। व्यक्ति रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। जिसके बाद एसीबी ने पूरा जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बना ली। तय योजना के अनुसार व्यक्ति ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत देने के बहाने बुला लिया। वहीं शातिर सब इंस्पेक्टर ने खुद रिश्वत लेने के लिए आने के बजाय बिचौलिया जिले सिंह को भेज दिया। जिले सिंह ने जैसे ही 70 हजार रुपए लिए तो एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद बिचौलिए और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तारी से बाहर है। एसीबी की टीम उसकी तलाश कर रही है।

Breaking News
हरियाणा को मिली विकास परियोजनाओं की नायाब सौगात