कुरुक्षेत्र की युवती का कनाडा में Murder

Murder of Kurukshetra girl in Canada
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Study visa पर दो साल पहले गई थी विदेश, हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा

कुरुक्षेत्र : कुरूक्षेत्र की युवती की कनाडा में चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके कमरे में घुस कर चाकू हमला किया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव ठसका मीरांजी की रहने वाली सिमरन नामक युवती दो साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी। मृतक युवती के परिजनों ने सरकार से युवती के शव को घर लाने की मांग की है।

हत्या की यह वारदात बीते दिन की है। मृतक युवती सिमरन(23) निवासी कुरुक्षेत्र जिले के गांव ठसका मीरांजी की रहने वाली थी। ठसका मीरांजी गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह गुराया ने बताया कि गांव की सिमरन नामक युवती करीब दो साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा के सरी शहर में गई थी। युवती के पिता बगीचा सिंह को उसकी बेटी की हत्या किए जाने की सूचना मिली।

पूर्व सरपंच ने बताया कि कनाडा से उन्हें जानकारी दी गई है कि जिस रूम में सिमरन(23) रह रही थी। रात के समय उसी रूम में अज्ञात हमलावरों ने घूस कर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। उसके साथ ही कमरे में रह रहे एक लड़का व लड़की, जो कि सगे भाई बहन हैं। उन पर भी हमला किया गया है, वे भी गंभीर घायल है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह ने बताया कि युवती की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है। पूरा गांव पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। गांव की सरकार व प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनकी बेटी के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।

Breaking News
Latest viral videos