हिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन
हिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन

हिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

हिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन

इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता , पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भी रही मौजूद

.रणजीत सिंह चौटाला के नामांकन भरने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है

मनोहर लाल ने कहा कि मोदी जी ने राष्ट्रीय स्तर पर जो काम किए हैं जनता उन्हें जानती है

वहीं कांग्रेस पर भी साधा मनोहर लाल ने निशाना

सीएम ने कहा मैं 6 को करनाल लोकसभा से अपना नामांकन भरने जा रहा हूँ

नामांकन भरने के बाद लोकसभा उम्मीदवार रंजीत चौटाला ने कहा कि नोमिनेशन में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे थे

रंजीत चौटाला ने कहा आम लोगों का जबदरस्त जनसमर्थन लोगों का मिल रहा है

रंजीत चौटाला ने कहा कि 15 हजार की भीड़ रही

जलूस में डेढ़ घंटा लगा , हमें गाड़ियों में निकलना पड़ा

रंजीत चौटाला ने कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकश की तरफ से खुद को देवीलाल की विरासत को आगे बढ़ाने के सवाल पर साधा निशाना

रंजीत चौटाला ने कहा कि वो गद्दारी करके गए है , भजन लाल , हुड्डा और शैलजा से भी गद्दारी करके गए है

कांग्रेस के नेताओ की टिकट कटने पर भी साधा निशाना

रंजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का पर्दा गिर चुका है हमें आज नजर आ रहा है कांग्रेस को 4 जून के बाद नजर आयेगा

रंजीत चौटाला ने बाहरी बोलने पर साधा निशाना कहा जब मेरा जन्म हुआ तो सिरसा में हुआ जोकि हिसार जिला था सभी जानते है।

Breaking News
Haryana Election Results 2024 Live: Hooda ahead in Garhi Sampla Kiloi seat, initial trends of Haryana elections started coming