One woman died in a stampede during the screening of the film Pushpa-2
One woman died in a stampede during the screening of the film Pushpa-2

फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

दर्शकों से मिलने आए थे अल्लू अर्जुन, पुलिस ने फैंस पर किया लाठीचार्ज
हैदराबाद । वीरवार को रीलिज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। हैदराबाद में स्टार अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने पहुंचने वाले थे। इस दौरान उनके आने में कुछ देरी हो गई। जिस कारण दर्शकों की भीड़ बढ़ती चली गई। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया तो वहां भगदड़ मच गई। जिस कारण एक महिला दर्शक की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए।
अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते थे दर्शक
हैदराबाद पुलिस के अनुसार बुधवार रात को संध्या थिएटर में पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन आए थे। संध्या थिएटर के बाहर आरटीसी एक्स RTCX Road रोड पर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते थे।

मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। भगदड़ की इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें अल्लू अर्जुन के कई फैंस को बेहोशी के हालात में जमीन पर पड़े हैं। पुलिस जवान उनको होश में लाने की कोशिश की।

खूब भा रही है 500 करोड़ के बजट की पुष्पा 2
पुष्पा-2 ने शानदार ओपनिंग की है। करीब 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बड़ी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। दर्शकों को अल्लू अर्जुन के एक्शन, डायलॉग व स्टाइल खूब भा रहा है तो विलेन बने एसपी भंवर सिंह (फवाद फादिल ) भी खूब जच रहे हैं। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड (200.38 मिनट) है।
पुष्पा 2 फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज हुई है। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हुई है। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।
2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘पुष्पा’
इससे पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने भी शानदार कमाई की थी और साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। सभी वर्जन मिलाकर पुष्पा फिल्म ने इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है।

Breaking News
CIBIL Score: फ्री में कभी भी चेक ना करे सिबिल स्कोर, वरना हो जायेगा खराब