Pune Car Accident News: पोर्श पनामेरा कार दोपहिया वाहन से टकराई; 2 आईटी इंजीनियरों की मौके पर मौत

Pune Car Accident News: पोर्श पनामेरा कार दोपहिया वाहन से टकराई; 2 आईटी इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Pune Car Accident News: कल रात पुणे में एक स्पोर्ट्स कार, पोर्श पनामेरा, एक दोपहिया वाहन से टकरा गई, जिसमें दो आईटी इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कार चालक वेदांत अग्रवाल, पुणे के जाने-माने बिल्डर और ब्रम्हा कॉर्प के निदेशक विशाल अग्रवाल का बेटा है।

हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे वेदांत को भीड़ ने पीटा और पुलिस को सौंप दिया। दिलचस्प बात यह है कि वेदांत अग्रवाल जिस पोर्शे कार को चला रहे थे, उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी।

इस हादसे में अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा की मौके पर ही मौत हो गई. ये दोनों पुणे की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे. इस हादसे के बाद पुणे में पब और बार को देर रात तक खोलने की इजाजत देने का मुद्दा फिर से उठ गया है. ((साथ ही सवाल पूछा जाता है कि पोर्शे जैसी महंगी कार बिना नंबर प्लेट के पुणे की सड़कों पर कैसे दौड़ सकती है))

Breaking News
577 Haj pilgrims died due to heat: Also 323 were Egyptians