रणजीत का नहीं कोई जनाधार, रानियां में होगी जमानत जब्त : गोपाल कांडा

Haryana News
2 Min Read
रणजीत का नहीं कोई जनाधार, रानियां में होगी जमानत जब्त : गोपाल कांडा
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि रणजीत सिंह का 90 सीटों पर जनाधार नहीं बल्कि बंटाधार है। भाजपा ने इन पर विश्वास किया और उन्हें हिसार लोकसभा सीट से उतारा था लेकिन उन्होंने जीती जिताई सीट खो दी और बाद में कह रहे हैं उन्हें कुलदीप ने हरवाया, उसने हरवाया। इनका कोई जनाधार नहीं है। अगर वे रानियां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।

बिजलीमंत्री रणजीत सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो संदेश के माध्यम से विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि आठ चुनाव हारने के बाद पिछले चुनाव में अजय सिंह, अभय सिंह और पूरे परिवार ने मदद कर दी, जिससे वे जीत गए।

सीएलयू संबंधित बयान पर गोपाल कांडा ने कहा कि रणजीत सिंह मेरा एक भी सीएलयू साबित कर दें, तो वो मैं उन्हीं के नाम कर दूंगा।

गोपाल कांडा ने कहा कि दूसरों के लिए भविष्यवाणी करने की बजाए रणजीत सिंह खुद की सोचे। उन्होंने कहा कि भाजपा से सीट शेयरिंग को लेकर चल रही वार्ता, निर्णय होने के बाद  उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे।

गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता सच्चाई जानती है कि कौन उनका है। गोपाल कांडा और कांडा परिवार हर समय रहा है सिरसावासियों के लिए तैयार रहता है।

Breaking News
MMS Viral Video: Watch Most Popular MMS Video
Share This Article