सिरसा। शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत की ओर से रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा ग्राम सरपंच चरणजीत इन्सां के नेतृत्व में निकाली गई।
जिसमें स्कूली बच्चों व ग्रामीण महिला-पुरुषों के साथ ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भाग लिया। यह यात्रा शाह सतनाम जी मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक से शुरू हुई और गांव की गलियों से होती हुई शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के पास आकर सम्पन्न हुई।
हाथों में तिरंगा व शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की तस्वीरें लेकर तथा देशभक्ति गीतों व नारों से गांव की गलियां गुंजायमान हो गई।
यात्रा के दौरान आमजन को राष्ट्र ध्वज तिरंगे भी वितरित किए गए। इस दौरान सरपंच चरणजीत इन्सां ने ग्रामीणों को एक पेड़ मां के नाम के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर सरपंच चरणजीत इन्सां, पंच रामकुमार इन्सां, अमनप्रीत इन्सां, कृष्ण इन्सां, सहदेव इन्सां सहित ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे।