श्री खाटू श्याम धाम में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

श्री खाटू श्याम धाम में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में भगवान श्री कृष्ण के अवतरण के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

पंडित रामशरण गौतम, उमेश गर्ग व बृजेश ने मिलकर यजमान डा. श्याम सुंदर गुप्ता व भारत भूषण गुप्ता से गणेश पूजा-अर्चना करवाई। मंदिर के सेवक संजय गोयल-सीमा गोयल ने कान्हा जी का पंचामृत से स्नान कराकर जन्म उत्सव की सभी को बधाई दी।

मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल कांडा ने बताया कि मंदिर परिसर में जयपुर से आए नृत्य कलाकार हितेश रंगरसिया ने अपनी नृत्य कलाओं के द्वारा भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हितेश रंगरसिया ने मारवाड़ी व राजस्थानी भजनों पर नृत्य कर श्रद्धालुओं को देर रात्रि तक रिझाया। उन्होंने म्हारो बेड़ो पार लगा दिज्यो, खाटू वाला श्याम, हीरे-मोती से थारी नजर उतार दूं, घूमर बेगा रमता श्याम सहित अनेक भजनों पर अपनी नृत्य कला का शानदार नमूना पेश किया।

मंदिर परिसर में सेल्फी लेने के लिए भी श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने कान्हा जी को अपने हाथों से झुला झुलाया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने बच्चों को चॉकलेट, खिलौने व टॉफियां दी। इसके बाद बाबा के भक्तों ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ बाबा के भजनों पर रातभर झूमती रही।

रात्रि ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। भगवान के जन्म के समय तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटे रहे। इसके पश्चात भगवान की आरती हुई व बाबा श्याम को 56 भोग लगाया गया तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Breaking News
Weather Update: Yellow alert for rain issued for 3 days in Haryana and Delhi, know where it will rain on Independence Day?

इस बार मंदिर में फूल बंगला व लड्डू गोपाल व श्याम बाबा का झुला, इत्र वर्षा, माखन मिश्री का भोग व भव्य आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहे। श्याम भक्तों की व्यवस्था के लिए प्रशासन व मंदिर के सेवादारों द्वारा व्यवस्था को बढिय़ा तरीके से संभाला गया, ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो सके।

इस मौके पर संजीव गुप्ता, संजीव रातुसरिया, राजकुमार बागला, राकेश वत्स, विरेंद्र रातुसरिया, हर्ष बांसल, मोहित महेश्वरी, अशोक शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, कपिल शर्मा मैनेजर, सन्नी चावला, सुमित चौधरी, अनिल बांसल, राजू बांसल, सुनील गुप्ता, विजय तनेजा, स. मनदीप सिंह, रमेश गोयल, कपिल शर्मा, गोविंद राम शर्मा, आकाश गुप्ता, आशीष धींगड़ा, मीना गुप्ता, सरोज नुहियांवाली, पूनम गुप्ता, सुनीता गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, कविता शर्मा, रेणु शर्मा, रमनीत कौर, रेखा रातुसरिया, ममता तंवर, सुषमा मूंदड़ा, दिव्या चावला सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।