सिरसा - गोपाल कांडा ने की चाय पर चर्चा
सिरसा - गोपाल कांडा ने की चाय पर चर्चा

सिरसा – गोपाल कांडा ने की चाय पर चर्चा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा- हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवम सिरसा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी गोपाल कांडा ने दावा किया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों और शहरी क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य हुए हैं। करोड़ों की विकास परियोजनाओं को उन्होंने अपने प्रयासों से मंजूर करवाया। 

गोपाल कांडा आज सिरसा के भादरा बाजार में पूर्व पार्षद हुकम चंद वर्मा और सुप्रसिद्ध कालू राम चाय वाला के प्रतिष्ठान पर चाय पर चर्चा करने पहुंचे थे। गुड मॉर्निंग क्लब के सभी सदस्यों और भादरा बाजार के व्यापारियों से उन्होंने मुलाकात की।

साथ ही विभिन्न मुद्दों और सिरसा में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। शहर की वॉटर स्टॉर्म परियोजना, बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज , हाल ही में अप्रूव्ड हुई कॉलोनी के लिए करोड़ों रुपए मंजूर करवाने सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर एचएलपी अध्यक्ष गोपाल कांडा से सभी उपस्थित लोगों ने संवाद किया।

गोपाल कांडा द्वारा विधायक के रूप में करवाए गए विकास कार्यों की सभी ने सराहना की।एचएलपी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के जन जन को वे अपना परिवार मानते हैं। धर्म नगरी सिरसा में विकास कार्यों की झड़ी यूंही लगी रहेगी। सिरसा के लोगों का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिला है।

इस आशीर्वाद, विश्वास और समर्थन के लिए एक बार फिर उनके बीच आए हैं।उपस्थित लोगों ने गोपाल कांडा को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर हरियाणा लोकहित पार्टी के  जिला अध्यक्ष जय सिंह कुसुम्बी चेयरमैन, श्री अग्रवाल सेवा सदन के अध्यक्ष एवम प्रमुख कर सलाहकार संजीव जैन, सेवा सदन के कोषाध्यक्ष सुरेश गोयल सतनाली वाला, राजीव कुमार, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, गुड मॉर्निंग क्लब के सुनील सर्राफ, अंजनी सतनाली वाला, शैलेष गोयल, राजीव सिंह, नरेंद्र सर्राफ, अमित तिवाड़ी, अंजनी गोयल, नरेश सैनी, मोती सैनी, पूर्व पार्षद हुकम चंद वर्मा, नरेंद्र कटारिया, राजीव गुप्ता, भारतेन्दु बांसल , पूर्व पार्षद विकास जैन,  प्रमुख समाजसेवी  विनोद भिवानी वाले, राहुल शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रतन जमालिया, सुभाष शेरपुरा वाले, पंकज शेरपुरवाले, प्रवीण  सर्राफ, दूली चंद सैनी, पंकज सर्राफ, नीकू करवा, विजय शर्मा अधिवक्ता, सूबे सिंह, नितेश मित्तल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Breaking News
Bank Holidays May 2024: Banks will be open only for 3 days this week, check holiday list released by RBI