Tanwar now has the support of Yogi magic, will hold a public meeting in Sirsa this afternoon
Tanwar now has the support of Yogi magic, will hold a public meeting in Sirsa this afternoon

Sirsa News: तंवर को अब योगी मैजिक का सहारा, आज दोपहर सिरसा में करेंगे जनसभा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sirsa News: यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ आज सोमवार को सिरसा की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।सिरसा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर को आस है कि सिरसा में भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी का जादू सिर चढ़ कर बोलेगा। हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण होगा और यहां से फिर से भाजपा 2019 की जीत को दोहराएगी। योगी शाम तीन बजे सिरसा की कपास मंडी में जनसभा करेंगे। योगी की जनसभा को लेकर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, भाजपा नेता गोबिंद कांडा तैयारियों में जुटे हैं। वहीं भीड़ जुटाने की जिम्मेवारी मीनू बैनीवाल को भी सौंपी गई है।

योगी के सिरसा आगमन को लेकर भाजपा नेताओं में ही नहीं बल्कि आमजन मानस में भी उत्सुकता है। योगी नाथ संप्रदाय से हैं और सिरसा भी बाबा सरसाईनाथ ने बसाया था। सरसाई नाथ डेरा नाथ संप्रदाय के प्रमुख डेरों में से एक है। यहां के वर्तमान में गद्दीनशीं महंत सुंदराई नाथ नाथ संप्रदाय के कार्यक्रमों में जाते रहते हैं और उनकी योगी आदित्यनाथ से नजदीकियां भी है।

योगी को सिरसा में लाकर भाजपा क्षेत्र के संतों महात्माओं को एक मंच पर ला सकती है। सिरसा डेरों की भूमि है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर भी सिरसा से कई संत अयोध्या गए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी के साथ सिरसा के कई संत भी मंच पर नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भाजपा प्रत्याशी के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Breaking News
गोपाल कांडा के पक्ष में अभय चौटाला ने भरी हुंकार

तंवर ने प्रात: साढ़े तीन बजे रैलीस्थल का लिया जायजा
अशोक तंवर ने सिरसा में होने वाली योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर सोमवार प्रात: साढ़े तीन बजे पहुंचकर जायजा लिया। रैली स्थल की तैयारियों को लेकर भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी जुटे हुए हैं। गर्मी से बचाव के लिए रैली स्थल पर कुलर, पंखों की व्यवस्था की गई है। हजारों की संख्या में कुर्सियां लगाई गई है तथा श्रोताओं के लिए ठंडे पानी इत्यादि का प्रबंध किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।