श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Haryana News
2 Min Read
Sri Krishna Janmashtami was celebrated with great pomp in Shri Baba Tara Ji Kutia premises
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा । श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा (श्री तारकेश्वरम धाम) में सोमवार  रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया।  राहुल दीवाना एंड पार्टी दिल्ली  के कलाकारों ने एक ओर जहां भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी वहीं  शिव तांडव, श्रीकृष्ण-रूकमणी और सत्यभाभा संवाद ने सभी का मन मोह लिया।

कलाकारों ने करीब तीन घंटा तक जमकर धमाल मचाया पूरा परिसर श्रीकृष्णमय दिखा।  कुटिया में भव्य रूप से सजावट की गई थी। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

श्री बाबा तारा जी जी कुटिया परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।  गुफा के सामने मंच बनाया यगा जहां पर  राहुल दीवाना एंड पार्टी दिल्ली   के कलाकारों ने एक के बाद एक  शानदार प्रस्तुति दी। कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने पहले समाधि में जाकर पूजा अर्चना की और शीश नवाया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर गोबिंद कांडा के साथ साथ जयनंदन जय भाई,  लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, राजकुमार सैनी, विजय यादव, रविकांत सैनी, मनदीप सिंह, सुशील पंडित, रवि  मेहता,सुरेंद्र दत्त आदि मौजूद थे।

सबसे पहले भगवान श्री गणेश जी की वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद श्रीकृष्ण-राधा स्वरूप धारण किए कलाकारों ने एक के बाद एक अनेक शानदार प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने शिव का रूप धारण कर शिव तांडव सहित अनेक प्रस्तुतियां दी। श्रीकृष्ण-रूकमणि और सत्यभाभा के बीच संवाद सभी का दिल छू गया। तीन घंटा तक कलाकारों ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किए रखा।

श्रद्धालुओं में शामिल बच्चों ने   कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। जैसे ही रात के बारह बजे, शंखनाद होने लगा और नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजन से कुटिया परिसर गूंज उठा। बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Breaking News
भाजपा सरकार ने सबका साथ, सबका विश्वास की नीति पर काम कियाः मनोहर लाल
Share This Article