स्ट्रगलर स्टूडेंट यूनियन ने दिया विधायक गोपाल कांडा को समर्थन
स्ट्रगलर स्टूडेंट यूनियन ने दिया विधायक गोपाल कांडा को समर्थन

स्ट्रगलर स्टूडेंट यूनियन ने दिया विधायक गोपाल कांडा को समर्थन

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, स्ट्रगलर स्टूडेंट यूनियन के तत्वावधान में आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से एक रोड शो निकाला गया। यूनियन ने सिरसा के विधायक और एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा को समर्थन देने का ऐलान किया।

यूनियन नेताओं ने एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा की नीतियों को युवा हितैषी बताते हुए उनका समर्थन किया। इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा के भतीजे एवं युवा नेता धवल कांडा व धैर्य कांडा पहुंचे।

छात्र नेताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में एचएलपी जिंदाबाद, विधायक गोपाल कांडा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रोड शो निकाला गया। सीडीएलयू से शुरू हुए इस रोड शो में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

वाहनों के बड़े काफिले के साथ यह रोड शो सीडीएलयू से शुरू होकर बाबा भुम्मणशाह चौक पहुंचा। उसके बाद विभिन्न चौक-चौराहों और बाजारों से होते हुए हिसारिया बाजार स्थित एचएलपी कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुआ।

यहां श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि विधायक भाई गोपाल कांडा ने सदैव युवाओं के हित कार्य किया है। अनेक बेरोजगार युवाओं को उन्होंने रोजगार देने का काम किया। इस मौके पर स्ट्रगलर स्टूडेंट यूनियन को संबोधित करते हुए युवा नेता धवल कांडा ने कहा कि कांडा परिवार की राजनीति केवल सेवा पर आधारित है।

लूट-खसूट और स्वार्थ की राजनीति को खत्म करने का काम विधायक गोपाल कांडा ने किया है। सिरसा में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी केवल विकास कार्यों का ट्रेलर है। आगे पूरी फिल्म सामने आनी बाकी है। उन्होंने समर्थन देने के लिए स्ट्रगलर स्टूडेंट यूनियन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। युवा नेता धैर्य कांडा ने भी कार्यक्रम का आयोजन करने और बड़ी संख्या में समर्थन और सहयोग देने पहुंचे सभी छात्रों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा रीना  सेठी,  प्रहलाद डोगवाल, राजा भाटी, अंगद धायल, संजय लाखलान, प्रहलाद डिंगवाल, प्रदीप सिहाग, नितिन सेठी ,मुकेश कासनियां, अनिल भूठानियां, विक्रम, अमित सहारण, मुकेश लाखलान, अमित बेनीवाल, सोनू भाटी, अभिषेक सरपंच, नवजोत गिल, राकेश जोशी, राकेश कुमार मुन्ना, हरदीप सिंह, गग्गू सिंह, परवीन सिंह, हरविंदर सिंह, हरविंदर चहल, गुरदास चहल,  अभिषेक कायत, सचिन, मांगेराम, अजय डोगर, जिम्मी, अनीष, करतार, मोहित महला, मोहित बुढानिया, हरपेज सिंह, धीरज सिंगला, प्रिंस कुमार, उज्जवल फुटेला सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Breaking News
Petrol diesel latest price: पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आए सामने! जानिए आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट