Sarso Mandi Bhaav: सरसों के रेट में अचानक उछाल, मंडियों में इस रेट पर बिकी सरसों

आज के सरसों के ताजा रेट: सरसों के रेट में अचानक उछाल, मंडियों में इस रेट पर बिकी सरसों
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sarso Mandi Bhaav : हरियाणा के सिरसा अनाज मंडी में शनिवार को 4800 रुपये के हिसाब से बिकी थी। देखे को मंडियों में सरसों की आवक प्रतिदिन बढ़ रही है, हरियाणा में सरसों समर्थन मूल्य पर 5650 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। वहीं राजस्थान,हरियाणा, यूपी सहित अनेक प्रदेशों में सरसों के अंदर कहीं तेजी तो कहीं मंदी का दौर दिख रहा है। मंडियों आज का 20 अप्रैल 2024 के इस हिसाब से बिकी है ।

Sarso Mandi Bhaav

सिरसा अनाज मंडी सरसों 4800 रुपये
आदमपुर मंडी में 4850 रुपये

बरवाला मंडी में सरसों भाव 4800 रुपये
हिसार मंडी सरसों भाव 5100 रुपये
अलीगढ मंडी सरसों भाव 4900/4950 रु 50 तेजी

अलवर मंडी सरसों भाव 5100 रुपये

खैरथल मंडी सरसों भाव 5075 रुपये
आवक बोरी 10000
पोरसा मंडी सरसों भाव 4975 रुपये
ग्वालियर मंडी सरसों भाव 4975 रुपये

गोयल कोटा सरसों भाव 5250 रुपये
अशोकनगर मंडी सरसों भाव 4700/4800 रुपये

भरतपुर मंडी नई सरसों भाव 5001 रुपये

कामां मंडी सरसों भाव 5001 रुपये
कुम्हेर मंडी सरसों भाव 5001 रुपये
नदबई मंडी सरसों भाव 5001 रुपये
डीग मंडी सरसों भाव 5001 रुपये
नगर मंडी सरसों भाव 5001 रुपये

शमसाबाद आगरा सलोनी सरसों भाव 5775 रुपये
आगरा दिग्नेर सलोनी सरसों भाव 5775 रुपये
अलवर सलोनी सरसों भाव 5725 रुपये
कोटा सलोनी सरसों भाव 5750 रुपये

शारदा आगरा सरसों भाव 5675 रुपये

हिंडौन मंडी सरसों भाव 5050 रुपये

हरियाणा की रेवाड़ी मंडी सरसों भाव 4800/5100 रुपये

मेड़ता मंडी सरसों भाव 4800/5000 रुपये

Breaking News
Police solved the robbery mystery of Mitra branch of PNB Bank in Panipat

श्योपुर मंडी सरसों भाव 4850 रुपये

सुमेरपुर मंडी सरसों भाव 4950 रुपये 25 तेजी

सोंख मंडी सरसों भाव 5100 रुपये
42त्न कंडीसन भाव 5200 रुपये

मुरैना मंडी सरसों भाव 5000 रुपये

गंगानगर मंडी सरसों भाव 4700/4750 रुपये

गंगापुर सिटी सरसों नई भाव 5071 रुपये