Sirsa News: जेजेपी में ही सभी वर्गों के कल्याण की भावना निहित: डॉ. अजय चौटाला

Haryana News
3 Min Read
The spirit of welfare of all sections lies in JJP itself: Dr. Ajay Chautala
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now
Sirsa News: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें सभी वर्गों के कल्याण की भावना निहित है। इसी भावना के चलते यह संभव है कि इस संसदीय चुनावों में मतदाता जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को सफल बनाएं ताकि इलाके का संपूर्ण विकास हो सके।
वे मंगलवार को ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना, केसुपुरा, उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भूर्टवाला, पोहडक़ां, ममेरां, काशी का बास, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमला, कर्मशाणा, मिठनपुरा, किशनपुरा, खारीसुरेरां व मिठीसुरेरां में चुनाव प्रचार अभियान के तहत वोटों की अपील कर रहे थे। डॉ. अजय चौटाला

डॉ. अजय चौटाला

इस दौरान डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सत्ता में रहते हुए सभी वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जिससे हरियाणा का समुचित विकास संभव हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायतीराज प्रणाली में 50 फीसदी आरक्षण, उन्हें स्वावलंबन की दिशा में 33 फीसदी राशन डिपुओं में आरक्षण, ग्रामीणांचल से शहरों में शैक्षणिक संस्थाओं में पढऩे आने वाली छात्राओं के लिए निशुल्क बस सेवा, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांव गांव जिम की व्यवस्था एवं रोजगार की दिशा में जागरूक बनाने के लिए युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना करना प्रमुख कार्य करवाए गए।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य है कि विकास का मॉडल रखने वाली जेजेपी को ही चुना जाए। इस दौरान उपरोक्त गांवों के लोगों ने उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को ही रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे।
इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, सुरेंद्र बेनीवाल, सुखमंदर सिहाग, सुधीर कूकणा, अनिल कासनिया, राजवीर रोड, हनुमान कासनिया, अश्विनी बेनीवाल, ज्ञान बेनीवाल, सुरजीत सिहाग, सुरेंद्र एडवोकेट, त्रिलोक पूनिया, कृष्ण भांभू, कादर ख़ान, अकबर ख़ान, वेदप्रकाश वधवा, देसराज कंबोज, धर्मवीर सहारण, हवा सिंह, चीकू ढिल्लों व कुलदीप जांगू आदि मौजूद थे।
Breaking News
Maharashtra में कार चला रही महिला गड्ढे में गिरी, रिवर्स करते समय पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरने से मौत हो गई, रील बनाते हुआ हादसा
Share This Article