The stock market jumped on the fourth day as well
The stock market jumped on the fourth day as well

चौथे दिन भी शेयर बाजार में उछाल

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 81,182 पर ओपन:निफ्टी भी 70 अंक चढ़ा, बैंकिंग, ऑटो सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स चढ़े
मुंबई । शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। दिसंबर महीना कारोबारियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वीरवार को सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 81,182 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली 70 अंक की तेजी है, यह 24,540 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में उछाल दिखाई दिया। 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी और 12 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

विदेशी निवेशकों खूब खरीदारी कर रहे हैं। शेयर बाजार में मंदी विदेशियों को रास आ रही है। विदेशी निवेशकों ने ₹1,797.60 करोड़ के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजार में जापान japan के निक्‍केई में 0.54% की तेजी और कोरिया korea के कोस्पी में 0.31% की गिरावट है। वहीं चीन China का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.13% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4 दिसंबर को ₹1,797.60 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹900.62 करोड़ के शेयर बेचे।
4 दिसंबर को अमेरिका America का डाओ जोंस 0.69% चढ़कर 45,014 पर बंद हुआ। S&P 500 0.61% चढ़कर 6,086 पर और नैस्डैक 1.30% की तेजी के साथ 19,735 पर बंद हुआ।

Breaking News
Monsoon Update: जल्द इन राज्यों में आ रहा है मानसून! अभी देखे लिस्ट में अपने राज्य का नाम