पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव से संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Haryana News
3 Min Read
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव से संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा— सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आदर्श चुनाव संहिता का पालन करें तथा आगामी 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से संपन करवाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं तथा चुनाव से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरा करें । चुनाव आयोग के निर्देशो की दृड़ता से पालना करें तथा मांगे गए जबाव को निर्धारित समय अवधि में संबंधित अधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करें । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों थाना व चौकी प्रभारी तथा कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर दिए ।

इस अवसर पर उन्होंने चुनाव के दौरान जिला पुलिस की और से किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने तथा सभी कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा । इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और समीक्षा उपरांत जरुरी दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाते हुए उनकी धर पकड़ की जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धर पकड तेज करें। उन्होंने कहा कि जिला के साथ लगती पंजाब तथा राजस्थान सीमा पर पूरी चौकसी बरते तथा नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोलें तथा उनकी दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाना पुलिस का दायित्व है, और इसे लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है । इस बैठक में एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग, डीएसपी संजीव बल्हारा, डीएसपी सुभाष चंद्र, विभिन्न सेल इंचार्ज तथा सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ब्रांच इंचार्ज मौजूद रहे।

Breaking News
CUET UG Exam New Date: NTA's big decision, announced to conduct this exam again, now the exam will be held on this day
Share This Article