– दिल्ली हाईवे पर कैंटर से टकराई कार, एक्सीडेंट से पहले मैनू मेरे यार मोड़ दो… गाना गाया
अंबाला। रविवार रात को अंबाला में दिल्ली हाईवे पर काली पलटन पुल के समीप तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान शाहबाद निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी (33), राहुल (32) और अंबाला सिटी के कैथ माजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई।
जानकारी मुताबिक शाहबाद निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी अपनी कार से अपने दोस्त अशोक को छोड़ने के लिए अंबाला सिटी जा रहा था। उनके साथ उनका दोस्त राहुल भी था। जब उनकी कार रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो सामने से अचानक पशु आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। जिस कारण कार डिवाइडर से टकराकर उछल गई और दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई। राहगीरों ने घायल कार सवारों को कार में से बाहर निकाला। लेकिन तीनों दम तोड़ चुके थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।
स्नेपचेट पर बनाई वीडियों में गाना गाते दिखे तीनों दोस्त
एक्सीडेंट से पहले तीनों दोस्तों ने कार में वीडियो बनाया जिसमें वे पंजाबी गाना मैनू मेरे यार मोड़ दो… गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार में पिछली सीट पर बैठा युवक वीरेंद्र को चलती गाड़ी में गले भी लगा रहा था। यह वीडियो स्नैपचैट पर अपलोड है, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा।