बाबू मुरलीधर गोयल कांडा एडवोकेट की 47 वी. पुण्यतिथि पर किया नमन
बाबू मुरलीधर गोयल कांडा एडवोकेट की 47 वी. पुण्यतिथि पर किया नमन

बाबू मुरलीधर गोयल कांडा एडवोकेट की 47 वी. पुण्यतिथि पर किया नमन

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

बाबू मुरलीधर गोयल कांडा एडवोकेट की 47 वी. पुण्यतिथि पर किया नमन
गोबिंद कांडा ने अर्पित की पुष्पांजलि, पिता के बताए रास्ते पर चलने का दोहराया संकल्प  
गौभक्त, देशभक्त, जनसेवक और अनुशासनप्रिय थे स्व. मुरलीधर कांडा एडवोकेट  

सिरसा, 11 अगस्त। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज  वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के पिता स्व. बाबू मुरलीधर कांडा एडवोकेट की 47 वीं पुण्यतिथि पर रानियां रोड पर स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में एमडीएलआर कार्यालय में श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हलोपा कार्यकर्तां और स्टाफ  ने पुष्पांजलि अर्पित की।  गोबिंद कांडा  ने पिता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पिता के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।

गौरतलब हो कि बाबू स्व.मुरलीधर कांडा गौभक्त, देशभक्त, जनसेवक  और अनुशासनप्रिय थे, उन्होंने पूरा जीवन आरएसएस में रहकर देश और सामाज की सेवा की। सन् 1948 और सन् 1975 में जब आरएसएस पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया क्योंकि उस समय वे सिरसा के संघ संचालक थे।

सभी ने उनके द्वारा किए गए गौ रक्षा के कार्यों को याद किया साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

 एक फरवरी 1967 को बाबू मुरलीधर कांडा एडवोकेट दिल्ली में गौ रक्षा सत्याग्रह में शिरकत करने गए।  गौरक्षा आंदोलन में भाग लेने के कारण उन्हें दो महीने तिहाड़ जेल में रहना पड़ा।

 उन्होंने वकालत के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए और सदैव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सिद्धांतों पर अडिग रहे। भले ही आज बाबू मुरलीधर कांडा सशरीर मौजूद नहीं है  पर उनके संस्कार और उनके द्वारा जगाई गई समाज सेवा की ज्योत आज भी रोशन है।

Breaking News
गांव धिंगतानियां में बह रही है विकास की गंगा, ग्रामीण बोले-हमें खुशी है गोपाल कांडा हमारा विधायक

इस मौके पर एमडी पूनम सेठी,  लक्ष्मण गुज्जर, संजीव शर्मा, विजय यादव, संजय मलिक, सुमित कुमार, बबलू कांडा,  निर्मल राजपूत, सेजल राजपूत, हैप्पी सिंगला, नेहा गर्ग, ललित मेहता,  कर्ण सिंह, विकास कुमार आदि  बाबू मुरलीधर कांडा एडवोकेट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।