विधानसभा ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
विधानसभा ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Haryana Assembly Elections: विधानसभा ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Haryana Assembly Election, नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर सायं हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएम नायब सैनी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। Haryana Assembly Elections

Haryana Assembly Elections

सूची के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी को लाडवा से, शक्ति रानी शर्मा से कालका, ज्ञानचंद गुप्ता को पंचकूला, अनिल विज को अंबाला कैंट, असीम गोयल को अंबाला शहर, संतोष सारवान को मुलाना, बलवंत सिंह को साढ़ौरा, कंवरपाल गुर्जर को जगाधरी, घनश्याम दास अरोड़ा को यमुनानगर, श्याम सिंह राणा को रादौर, सुभाष कलसाना को शाहाबाद, सुभाष सुधा को थानेसर, कमलजीत सिंह अजराना को पिहोवा, कुलवंत बाजीगर को गुहला, कमलेश ढांडा को कलायत, लीला राम गुर्जर को कैथल, भगवान दास कबीरपंथी को नीलोखड़ी, रामकुमार कश्यप को इन्द्री, जगमोहन आनंद को करनाल, हरविन्द्र कल्याण को घरौंडा, महीपाल ढांडा को पानीपत ग्रामीण, प्रमोद विज को पानीपत शहर, कृष्ण पंवार को इसराना, मनमोहन बड़ाना को समालखा, पवन खरखौदा को खरखौदा, निखिल मदान को सोनीपत, अरविंद शर्मा को गोहाना, रामकुमार गौतम को सफीदों, कृष्ण लाल मिढ़ा को जीन्द, देवेन्द्र अत्री को उचाना कलां, देवेन्द्र सिंह बबली को टोहाना, दूड़ाराम को फतेहाबाद, सुनीता दुग्गल को रतिया से, राजेन्द्र देसुजोधा को कालांवाली, शीशपाल कंबोज को रानियां, भव्य बिश्नोई को आदमपुर, अनूप धानक को उकलाना, कैप्टन अभिमन्यू को नारनौंद, विनोद भ्याना को हाँसी, रणबीर गंगवा को बरवाला, डॉ. कमल गुप्ता को हिसार, रणधीर पनिहार को नलवा, जेपी दलाल को लोहारू, उमेद पातुवास को बाढ़ड़ा, सुनील सांगवान को दादरी, घनश्याम सर्राफ को भिवानी, श्रुति चौधरी को तोशाम, कपूर वाल्मिकी को बवानीखेड़ा, दीपक हुड्डा को महम, मंजू हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई, रेणु डाबला को कलानौर, दिनेश कौशिक को बहादुरगढ़, औमप्रकाश धनखड़ को बादली, कप्तान भिरड़ाना को झज्जर, संजय कबलाना को बेरी, कुमारी आरती सिंह राव को अटेली, अभय सिंह यादव को नांगल चौधरी, अनिल दहिना को कोसली, लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी, राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर, मुकेश शर्मा को गुरुग्राम, तेजपाल तंवर को सोहना, गौरव गौतम को पलवल, टेकचंद शर्मा को पृथला, मूलचंद शर्मा को बल्लभगढ़, विपुल गोयल को फरीदाबाद और राजेश नागर को तिगांव से चुनाव मैदान में उतारा है। 

Breaking News
Nokia 7610 Ultra Lite: Nokia's amazing smartphone is built to last with powerful build quality, 12GB RAM and 7200mAh battery, know its features.