
10:08 AM, 24-Aug-2025
स्वास्थ्य विभाग ने टीम की तैनात
चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। सीएचसी थराली में चार चिकित्साधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट,1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस , जीवन रक्षक औषधि सहित अलर्ट मोड में तैनात कर दिए गए हैं। वहीं एक अतिरिक्त एंबुलेंस और दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर्णप्रयाग में की गई है। एक चिकित्साधिकारी देवाल में तैनात हैं।
09:57 AM, 24-Aug-2025
प्रशासन ने जारी किए इमरजेंसी नंबर
1- पंकज भट्ट – 9627254312, 9286331614
2 -अक्षय पंकज – 8130115241
3- अशोक नौटियाल – 9412117942
4 रोबिट सिद्दीकी – 8533932690
09:27 AM, 24-Aug-2025
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल पहुंचेंगे थराली
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल आज आपदा क्षेत्र थराली का भ्रमण करेंगे। वह 11 बजे आपदा पीड़ित लोगों के बीच पहुंचेंगे।
09:25 AM, 24-Aug-2025
प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा
चमोली जनपद के थराली में आई आपदा के बाद से प्रशासन लगातार प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। प्रशासन द्वारा सभी प्रभावितों और राहत बचाव कार्य में लगे विभिन्न लोगों के लिए खाने रहने आदि की व्यवस्था की जा रही।
09:23 AM, 24-Aug-2025
एसबीआई ने बांटी राहत सामग्री
भारतीय स्टेट बैंक ने थराली आपदा प्रभावितों के लिए छाते, टॉर्च, पानी की बोतलें, आटा, चावल मुहैया कराए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक मिहिर बहादुर सिंह ने बताया कि आपदा प्रभावितों के साथ एसबीआई खड़ी है।
09:14 AM, 24-Aug-2025
सीएम ने दिए राहत राशि देने के निर्देश

सीएम धामी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सीएम धामी ने शनिवार देर रात आपदा परिचालन केंद्र देहरादून में थराली ( चमोली ) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच लाख की सहायत राशि तत्काल दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं |
09:06 AM, 24-Aug-2025
सीएम आज लेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
चमोली में आपदा के बाद हर तरफ तबाही मची है। सीएम धामी आज 12:20 बजे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे।
09:02 AM, 24-Aug-2025
Chamoli Cloudburst Live: बादल फटने से तबाही, 90 परिवार प्रभावित, सीएम आज लेंगे क्षेत्र का जायजा
शुक्रवार शाम सात बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। रात करीब 12 बजे पहाड़ से अचानक सैलाब आ गया। मलबे में बड़े-बड़े बोल्डर थे। इस मलबे ने थराली लोअर बाजार, कोटडीप, राड़ीबगड़ और चेपड़ों बाजार को भारी नुकसान पहुंचाया। थराली के एसडीएम पंकज भट्ट का आवास भी मलबे में दब गया। हालांकि तब तक एसडीएम सुरक्षित स्थान पर जा चुके थे।
राड़ीबगड़ में कई दोपहिया और चौपहिया वाहन मलबे में दब गए। तेज बारिश को देखते हुए रात में ही बहुत से लोग सतर्क होकर अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। शनिवार सुबह से ही प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमें युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। संगवाड़ा गांव में मकान गिरने से कविता (20) की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं चेपड़ों गांव से गंगा दत्त जोशी (78) लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं 11 लोग घायल हैं जिनमें से छह को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है। मलबा आने के कारण 18 से अधिक सड़कें बंद हो गईं, जिससे बचाव दल को 6 से 8 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।