

चेतेश्वर पुजारा
– फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अचानक से क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने का फैसला किया। पुजारा लंबे वक्त से टीम से बाहर थे और आखिरकार उन्होंने संन्यास का निर्णय लिया। पुजारा ने अब बताया है कि उन्होंने यह फैसला एक सप्ताह पहले ही लिया था। पुजारा हाल फिलहाल में इंग्लैंड दौरे पर कमेंट्री करते दिखे थे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में इंग्लैंड में ही खेला था। उनका आखिरी टेस्ट या यूं कहें अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेला गया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल था।
