

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : ANI
{“_id”:”68959559be80acf5b40f7b3f”,”slug”:”china-support-india-against-usa-said-we-oppose-the-abuse-of-tariffs-for-purchasing-russia-oil-2025-08-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Tariff: ‘टैरिफ का गलत इस्तेमाल हो रहा’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के खिलाफ भारत को मिला चीन का साथ”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : ANI
टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिकी मनमानी के खिलाफ भारत को चीन का साथ मिला है। चीन ने कहा है कि अमेरिकी सरकार द्वारा टैरिफ का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और हमारा इसके प्रति विरोध साफ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जब इसे लेकर चीन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि ‘टैरिफ के दुरुपयोग के प्रति चीन का विरोध सही और स्पष्ट है।’