अमिताभ बच्चन ने एक्स हैंडल पर शेयर की पुरानी वीडियो
मुंबई। हाल ही में कमाई के मामले में सबको पछ़ाड़ने वाली फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की तारीफ की और उन्हें अपना सुपर हीरो बताया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी तारीफ की। दोनों ने एक-दूसरे के काम की भी तारीफ की। अमिताभ ने जहां अल्लू अर्जुन के काम और टैलेंट की तारीफ की तो वहीं, अल्लू अर्जुन Allu Arjun ने अमिताभ को अपना इंस्पिरेशन बताया है।
6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा- 2
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 Pushpa -2 बीती 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रिकार्ड कायम किया है। देश विदेश में पुष्पा 2 का जादू दर्शकों के सिर चढ़ बोल रहा है। पुष्पा के डायलाग व अल्लू अर्जुन के अंदाज खूब पसंद आए हैं। फिल्म की सफलता के बीच, अल्लू अर्जुन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे साल 2021 में आई पुष्पा- द राइज के प्रमोशन के मौके पर अमिताभ बच्चन की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन से इंस्पिरेशन मिलती है- अल्लू अर्जुन
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा था कि, मुझे सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन Amitabh Bacchan से इंस्पिरेशन मिलती है, मैं उनसे काफी प्रभावित हूं, क्योंकि हम सभी उनकी एक्टिंग देखकर बड़े हुए हैं। अल्लू अर्जुन् ने कहा कि आज भी जब वह अमिताभ बच्चन को एक्टिंग करते हुए देखता हूं तो यही सोचता हूं कि क्या मैं उनकी तरह इस ऐज में आकर उनके जैसी शानदार एक्टिंग कर पाऊंगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि अगर 60, 70 की उम्र में काम करना है तो अमिताभ जी जैसे खूबसूरत काम करना चाहिए।
अमिताभ बोले हम आपके काम और टैलेंट के फैन हैं
वहीं अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन Allu Arjun के वीडियो पर रिएक्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर अल्लू अर्जुन का पुराना वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- मैं आपके इन शब्दों का आभार व्यक्त करता हूं। आप ने मुझे उससे कई ज्यादा प्यार दिया जितना में डिजर्व करता हूं। हम सभी आपके काम के और आपके टैलेंट के बहुत बड़े फैन हैं। मैं आशा करता हूं कि आप हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। Wild Fire अमिताभ ने आगे लिखा- आपकी सक्सेस के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।
Allu Arjun ने अमिताभ को कहा शुक्रिया
बाद में अल्लू अर्जुन Allu Arjun ने अमिताभ की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए उन्हें थैंक यू बोला है। Allu Arjun ने लिखा है कि आप हमारे सुपरहीरो हैं और आपसे ऐसे शब्द सुनना बहुत बड़ी बात है। आपके इन शब्दों, तारीफों और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।