'Pushpa 2' is amazing, earns 86 crores on Sunday, crosses 800 crores mark in 4 days
'Pushpa 2' is amazing, earns 86 crores on Sunday, crosses 800 crores mark in 4 days

‘पुष्पा 2’ का कमाल, संडे को कमाए 86 करोड़, 4 दिन में 800 करोड़ का आंकड़ा पार

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now


‘पुष्पा 2’ द रूल का जादू लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मदाना अभिनीत इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने संडे यानि रविवार को एक ही दिन में 86 करोड़ रुपये कमाए और कमाई के मामले में सभी रिकार्ड तोड़ दिये। पुष्पा 2 ने अभी तक दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है। अब तक पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 529.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने पहले रविवार को 141.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। देशभर में चार दिनों में पुष्पा 2 फिल्म की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये हो गई है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार , पुष्पा 2 ने रविवार को सिर्फ हिंदी वर्जन में 86 करोड़ रुपये कमाए।

इंडियन बॉक्स ऑफिस Indian Box Office पर कलेक्शन के मामले में भी पुष्पा-2 Pushpa 2 ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। RRR ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ की ओपनिंग की थी।

5 भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म पुष्पा-2
‘पुष्पा-2 Pushpa 2 फिल्म 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, पुष्पाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी जबरदस्त है और क्लाइमैक्स उससे भी ज्यादा शानदार है। इसी वजह से ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है। फिल्म के एक्शन सीन कमाल के हैं। डायॅलाग्स भी चर्चा में हैं। फिल्म में जहां अल्लू अर्जुन एक बार फिर छाए हुए है तो उनकी पत्नी बनी रश्मिका मंदाना ने भी शानदार अभिनय किया है। फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले फहाद फासिल का अभिनय भी खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने एसपी के रोल में शानदार काम किया है।

Breaking News
Bhabhi dance Video: Hot Bhabhi with brother-in-law on a Haryanvi song, you would not have seen such a great dance anywhere