
बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है। हजारों बीघा फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

बाढ़ में बह गया मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”6898804dc1eaa57d0a00a6dc”,”slug”:”floods-in-bulandshahr-cause-heavy-destruction-four-temples-and-three-dharamshalas-washed-away-2025-08-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बुलंदशहर में बाढ़ से भारी तबाही: चार मंदिर और तीन धर्मशालाएं बहीं, फसलों को भारी नुकसान; देखें खौफनाक वीडियो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाढ़ में बह गया मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के बुलंदशहर के अहार क्षेत्र में गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है। भारी बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। सिद्ध बाबा गंगा घाट के किनारे बने चार प्रमुख मंदिर और तीन धर्मशालाएं बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। इसके साथ ही, खादर क्षेत्र में हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गईं और कई गांवों में पानी घुस गया।