Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है। यहां रेवाड़ी जिले के खरखौदा गांव में 4 एकड़ भूमि पर हर्बल पार्क विकसित किया जाएगा। इस पार्क के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को औषधीय पौधों के अलावा वैदिक उपचार से संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी। इसके अलावा किसानों को भी इससे काफी फायदा होगा।
किसानों को लाभ होगा
आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने रेवाड़ी जिले के गांव खरखौदा में हर्बल पार्क विकसित करने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को हर्बल पार्क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
महानिदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि हर्बल पार्क के निर्माण से किसानों को वितरण के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज और पौधे तैयार करने में मदद मिलेगी। किसान पारंपरिक खेती से हटकर औषधीय पौधों की खेती कर सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
200 से अधिक औषधीय पौधे
इस हर्बल पार्क में पत्थरचट्टा, एलोवेरा, प्रिकली पीप, बेल, नीम, अश्वगंधा, करकरा और फैनी सहित 200 से अधिक औषधीय पौधों की खेती की जाएगी। शिकाकाई, अश्वगंधा, तुलसी, मरवा, छुई-मुई, शतावरी, बेहड़ा, तमालपत्र, पिलखन, क्लस्टर बीन, सर्पगंधा, पुत्रन जीवा, रुद्राक्ष, काला बांस, गोंद कतीरा, सफेद चंदन, हार सजावट, बड़ी इलायची, सदाबहार जैसे सैकड़ों दुर्लभ औषधीय पौधे भी यहां उगाए जाएंगे।