Thursday, April 24, 2025
spot_img
Slider Menu

फरीदाबाद में मिली युवती की सिर कटी लाश

spot_img

फरीदाबाद।- फरीदाबाद में युवती का सर कटा शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, राहगीर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

युवती की आयु लगभग 25-30 साल बताई जा रही है, जो की एक बोरे में अर्धनग्न अवस्था और गली-सड़ी हालत में है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है की लाश 6 से 7 दिन पुरानी लग रही है पुलिस के मुताबिक आस पास के इलाकों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है जल्दी ही मामले का खुलासा हो सकता है।

घटना फरीदाबाद के मवई गांव इलाके की हैं जहाँ एक युवती की सिर कटी लाश एक बोरे में बंद मिली है, युवती की सर कटी लाश की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई और मोके पर भारी भीड़ जुट गई, एक राहगीर की सूचना मिलते ही मोके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। डीसीपी सेंट्रल उषा के मुताबिक कही और क़त्ल करके शव को यहाँ फेंका गया है। युवती की लाश के हालात देखने से पता चलता है की शव 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है क्योंकि ये पूए तरह सड़ी गली हालत में है।

युवती के शरीर पर कपङे नहीं थे और अर्धनग्न हालत में शव मिला है,मृतक युवती के हाथ पैर भी बांधे हुए थे जो पहले एक बोरे में बंद किया और फिर इसको एक बैग में पैक कर यहाँ नहर किनारे फैंका गया था, युवती का सर कटा होने की वजह से अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, आस पास के सभी इलाकों की पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है की किस इलाके से किसी थाने में युवती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज हो , जल्दी ही मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
RELATED ARTICLES

Most Popular