जींद । इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल की गत 31 मार्च को जींद की अंशुल श्योकंद के साथ एक निजी होटल में सगाई हुई है। हालांकि सगाई समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे। नवंबर में दोनों शादी करेंगे। अंशुल इंडियन एयरफोर्स की तैयारी कर रही है और हाल ही में उसने एयरफोर्स का एग्जाम क्लीयर भी किया है।
वहीं अमित पंघायल भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रूप में सेवारत हैं। अमित पंघाल विश्व के नंबर एक बॉक्सर रह चुके हैं। सगाई कार्यक्रम के बारे में किसी को भी ज्यादा जानकारी नही थी।
अमित पंघाल दो बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं
अमित पंघाल ने 2007 में बॉक्सिंग की प्रेक्टिस शुरू की थी। 22 साल की उम्र में 2017 में एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉज मेडल जीता था। इसके बाद 2018 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता। साल 2019 वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी अमित ने रजत पदक जीता।
अमित पंघाल दो बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2021 एशियन चैंपियनशिप में अमित के नाम सिल्वर मेडल रहा। इसके बाद 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।
बीकॉम पास अंशुल श्योकंदए कर रही एयर फोर्स की तैयारी
उचाना खंड के गांव पालवां निवासी कुलदीप की बेटी अंशुल श्योकंद ने रोहतक यूनिवर्सिटी से ही बीकॉम किया। अंशुल के पिता कुलदीप किसान हैं और उनकी मां सीमा नर्सिंग ऑफिसर हैं। पहले अंशुल की मां सीमा की ड्यूटी रोहतक पीजीआई में रही। इस दौरान परिवार के सदस्य रोहतक ही रहते थे।
वहीं पर अमित के पिता के साथ कुलदीप की जान-पहचान हुई थी। अब अंशुल का परिवार जींद के विजयनगर में रह रहा है। अंशुल फिलहाल एयर फोर्स की तैयारी कर रही हैं। हालांकि हाल में ही उनका एयर फोर्स का एक एग्जाम क्लीयर भी हो गया है।