Wednesday, April 23, 2025
spot_img
Slider Menu

सिरसा में राम नवमी पर श्री राम कथा एवं दुर्लभ सत्संग कार्यक्रम 6 को

spot_img



सिरसा। श्री रामा कल्ब चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा राम नवमी के पावन अवसर पर श्री राम कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 6 अप्रैल को जनता भवन रोड स्थित श्री रामा कल्ब के रामलीला ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रधान अश्वनी बठला एवं महासचिव गुलशन वधवा ने बताया कि कल्ब द्वारा हर वर्ष भगवान राम के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 6 अप्रैल को श्री रामा कल्ब के प्रांगण में सुबह 10 से 12 बजे तक भजन संकीर्तन होगा। तत्पश्चात 12 से डेढ़ बजे तक सत्संग प्रवचन होगा, जिसमें पंडित शिव चंद्र जी चित्रकुट वाले भगवान राम की महिमा का गुणगान करेंगे।

इसके पश्चात  भंडारा एवं प्रसाद वितरण होगा, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। कल्ब के प्रधान अश्वनी बठला, महासचिव गुलशन वधवा सहित अन्य ट्रस्टीगणों व सदस्यों ने शहरवासियों से आह्वान किया कि रामनवमी के पावन अवसर पर सपरिवार श्री रामा कल्ब के प्रांगण में पहुंचकर श्री राम कथा एवं दुर्लभ सत्संग कार्यक्रम में भाग लें और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। 

RELATED ARTICLES
RELATED ARTICLES

Most Popular