सिरसा, 03 अप्रैल। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने हरियाणा सरकार से प्रदेश में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को प्रकाशकों की लूट से बचाने का आग्रह किया है। साथ ही सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है ताकि बच्चे सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।
यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि स्कूलों में प्रवेश आरंभ होने के साथ ही पुस्तकों के प्रकाशकों द्वारा भारी भरकम रेटों की पुस्तकें बाजार में उतार दी जाती हैं। हजारों रुपए कीमत की पुस्तकें छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए प्रकाशित की जाती हैं जिससे अभिभावकों की जेब बुरी तरह से प्रभावित होती है।
केडिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने में रुचि दिखाते हैं। अभिभावकों की इसी मजबूरी का लाभ उठाते हुए निजी स्कूलों के संचालक न केवल भारी भरकम फीसें वसूलते हैं वहीं पुस्तकों के प्रकाशक हजारों रुपए कीमत की पुस्तकें देकर उनकी कमर तोड़ने का काम करते हैं जोकि बिल्कुल नाजायज है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अप्रैल का महीना निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए आफत लेकर आता है। इसी महीने में गेहूं की खरीद का समय होता है और इसी महीने में ही बच्चों के प्रवेश होते हैं। यह अभिभावकों के लिए परीक्षा का समय रहता है। सरकारी कर्मचारियों का आयकर भी इसी महीने में लगता है।
केडिया ने सरकार से मांग की कि प्राइवेट पब्लिशर्स की मनमानी पर रोक लगाई जाए और सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं बच्चों को मुहैया करवाई जाएं ताकि निजी स्कूलों का आकर्षण कम हो और बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।